चांद पर पहुंचने के लिए चांदी ने फिर लगाया जोर, सोने की भी बढ़ गई चमक

Gold-Siver Price: अंतरराष्ट्रीय जिंस बाजार कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,360 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जो पिछले बंद भाव से 28 डॉलर अधिक है. चांदी भी 30.40 डॉलर प्रति औंस पर ऊंची बोली गई. गुरुवार को यह 30.15 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी.

By KumarVishwat Sen | June 22, 2024 10:13 AM
an image

Gold-Siver Price: एक लाख रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के लिए चांदी ने एक बार फिर जोर लगाया है और दिल्ली के सर्राफा बाजार में इसकी कीमतों ने करीब 1400 रुपये छलांग लगाई है. वहीं, बहुमूल्य पीली धातु सोना की भी चमक बढ़ गई और उसकी कीमत में करीब 800 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी देखी गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 800 रुपये मजबूत होकर 73,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. हालांकि, गुरुवार के कारोबारी सत्र में सोना 72,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके अलावा, चांदी की कीमत भी लगातार चौथे दिन 1,400 रुपये के उछाल के साथ 93,700 रुपये प्रति किलो हो गई. गुरुवार को यह 92,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में सोना तेज

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के सर्राफा बाजार 24 कैरेट वाले हाजिर सोने की कीमतें 73,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही. यह पिछले बंद भाव से 800 रुपये अधिक है. अंतरराष्ट्रीय जिंस बाजार कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,360 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जो पिछले बंद भाव से 28 डॉलर अधिक है. चांदी भी 30.40 डॉलर प्रति औंस पर ऊंची बोली गई. गुरुवार को यह 30.15 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को सोने की कीमतों में उछाल की वजह अमेरिका में उम्मीद से कमजोर वृहत आर्थिक आंकड़े है. इससे यह संभावना बढ़ गई है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व वर्ष 2024 में कम से कम दो बार ब्याज दर में कटौती करेगा.

वायदा कारोबार में भी सोना मजबूत

वायदा कारोबार में मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों की ओर से सौदों की लिवाली किए जाने से शुक्रवार को सोने की कीमत मामूली तेजी के साथ 72,601 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अगस्त माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 15 रुपये यानी 0.02 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 72,601 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 15,393 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,373.40 डॉलर प्रति औंस हो गया.

और पढ़ें: NPS से अब बनेगा तगड़ा रिटायरमेंट फंड, नई स्कीम लाने जा रहा पीएफआरडीए

वायदा कारोबार में चांदी कमजोर

कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से सौदों का आकार घटाने से शुक्रवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 720 रुपये की गिरावट के साथ 90,945 रुपये प्रति किग्रा रह गई. एमसीएक्स में चांदी के जुलाई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 720 रुपये यानी 0.79 फीसदी की गिरावट के साथ 90,945 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इसमें 16,940 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 1.36 प्रतिशत की हानि के साथ 30.73 डॉलर प्रति औंस रह गई.

और पढ़ें: रसोई में जाने से पहले मुंह नहीं फुलाएगा आटा, सरकार कर रही बड़ी तैयारी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version