Silver Price: रिकॉर्ड बनाने के लिए चांदी ने दिखाया दम, लगाई 2600 रुपये की छलांग

Silver Price: एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि विदेशी बाजार में तेजी से सोना-चांदी को ताकत मिली है. अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स में चांदी भी बढ़कर 31.05 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.

By KumarVishwat Sen | June 8, 2024 11:06 AM

Silver Price: एक लाख का रिकॉर्ड बनाने के लिए बहुमूल्य धातुओं की रानी चांदी लगातार जोर लगा रही है. इसी सिलसिले में यह कभी उछलकर 95-97 हजार के स्तर पर जाती है, तो कभी फिसलकर 90-93 के स्तर पर पहुंच जाती है. सप्ताह के अंत में शुक्रवार को एक लाख वाले रिकॉर्ड को लपकने के लिए उसने एक बार फिर दम लगाया है. दिल्ली के सर्राफा बाजार में उसकी कीमत में करीब 2600 रुपये प्रति किलो की बढ़त दर्ज की गई है. हालांकि, इस बाजार में सोना भी मजबूत हुआ है और उसके भाव में भी करीब 150 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ है.

लगातार दूसरे दिन मजबूत हुई चांदी

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को चांदी 2,600 रुपये के उछाल के साथ 95,900 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई, जबकि सोने में 150 रुपये प्रति 10 ग्राम की मजबूती देखने को मिली. दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी लगातार दूसरे दिन मजबूत हुई है. इससे पहले वह गुरुवार को 93,300 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई थी. इस बीच, सोने की कीमत 150 रुपये की तेजी के साथ 73,650 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. पिछले सत्र में सोना 73,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

विदेशी बाजार की तेजी से चांदी को मिली ताकत

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि विदेशी बाजार में तेजी से सोना-चांदी को ताकत मिली है. इस बीच दिल्ली के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट वाला हाजिर सोना 150 रुपये की बढ़त के साथ 73,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,366 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से छह डॉलर अधिक है. चांदी भी बढ़कर 31.05 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. गुरुवार को यह 30.30 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को सोने में थोड़ा सकारात्मक कारोबार हुआ, जिसे नरम अमेरिकी डॉलर और कमजोर अमेरिकी वृहद-आर्थिक आंकड़े से समर्थन मिला. केंद्रीय बैंकों के उधारी लागत में कटौती करने की उम्मीदों के बीच यूरोपीय सेंट्रल बैंक ने इस सप्ताह ब्याज दरों में कटौती करने की पुष्टि की है. इससे सर्राफा की कीमतों को आगे की दिशा मिलेगी.

वायदा कारोबार में सोना मजबूत

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली किए जाने की वजह से वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने की कीमत 4 रुपये की तेजी के साथ 75,135 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अगस्त माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 4 रुपये यानी 0.01 फीसदी की तेजी के साथ 75,135 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 16,751 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,394.10 डॉलर प्रति औंस हो गया.

और पढ़ें: ब्रिटेन से 100 टन सोना वापस लाने पर कोई और मतलब न निकाला जाए, आरबीआई गवर्नर ने कही ये बात

वायदा कारोबार में चांदी कमजोर

कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से शुक्रवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 154 रुपये की गिरावट के साथ 93,662 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. एमसीएक्स में चांदी के जुलाई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 154 रुपये यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 93,662 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. इसमें 23,617 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.05 फीसदी की हानि के साथ 31.35 डॉलर प्रति औंस रह गई.

और पढ़ें: शेयर बाजार ने नरेंद्र मोदी को दी 16 तोपों की सलामी, फिर आसमान पर चढ़ा सेंसेक्स

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version