रिकॉर्ड ऊंचाई से लुढ़क गई चांदी, लखपति बनने से साढ़े चार कदम दूर

Silver Price: दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतें अपने रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आ गईं. कमजोर वैश्विक रुख और मुनाफावसूली से दोनों बहुमूल्य धातुओं की कीमतें प्रभावित हुई हैं.

By KumarVishwat Sen | May 22, 2024 10:10 AM

Silver Price: बहुमूल्य धातुओं की रानी चांदी अपने रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसलकर सीधे सर्राफा बाजार में जाकर गिरी. अगर उसके भाव अपनी तेजी से बढ़ते रहते, तो लखपति बनने से उसे कोई रोक नहीं सकता था. लेकिन, मुनाफावसूली की वजह से उसकी रॉकेटी रफ्तार पर ब्रेक लग गया और लखपति बनने से करीब साढ़े चार कदम दूर रह गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज की मानें, तो दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतें 1,600 रुपये टूटकर 94,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गईं. पिछले कारोबारी सत्र में यह 96,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में रिकॉर्ड से गिरे सोना-चांदी

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतें अपने रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आ गईं. कमजोर वैश्विक रुख और मुनाफावसूली के कारण सोने की कीमत में 550 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई. सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 550 रुपये गिरकर 74,650 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. 17 मई 2024 के कारोबारी सत्र में सोना 75,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके अलावा, दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतें 1,600 रुपये टूटकर 94,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गईं. 17 मई 2024 के कारोबारी सत्र में यह 96,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

वायदा कारोबार में सोना कमजोर

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों की ओर से सौदों का आकार घटा देने से वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 458 रुपये की गिरावट के साथ 73,909 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में जून माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 458 रुपये की गिरावट के साथ 73,909 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 10,048 लॉट का कारोबार हुआ.

वायदा कारोबार में भी चांदी टूटी

कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से अपने सौदों का आकार घटा देने से मंगलवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 994 रुपये की गिरावट के साथ 94,273 रुपये प्रति किग्रा रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में चांदी के जुलाई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 994 रुपये यानी 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 94,273 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इसमें 29,622 लॉट का कारोबार हुआ.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, सोने की कीमतें अमेरिकी फेडरल रिजर्व के सदस्यों में से एक की तीखी टिप्पणियों से प्रभावित हुईं. उन्होंने सुझाव दिया कि मुद्रास्फीति को लक्ष्य पर वापस लाने के लिए ब्याज दरों को लंबी अवधि तक मौजूदा स्तर पर जारी रखने की आवश्यकता होगी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली में हाजिर कारोबार में 24 कैरेट का सोना 74,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 550 रुपये की गिरावट दर्शाता है.

SBI चेयरमैन पद का इंटरव्यू अचानक किया स्थगित, जानें क्यों?

विशेषज्ञों के अनुसार, व्यापारी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की टिप्पणियों के साथ-साथ बुधवार को जारी होने वाली फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक के ब्योरे पर बारीकी से नजर रखेंगे, जो अमेरिकी केंद्रीय बैंक के मौद्रिक नीति दृष्टिकोण पर अधिक जानकारी प्रदान करेगा.

चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग की तैयारी में चांदी, निवेशक होंगे मालामाल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version