Indian Railway: रेल यात्रा को सुरक्षित बनायेगा स्वदेश में बना KAWACH, 10000 साल में 1 दुर्घटना की गुंजाइश
Indian Railway News: ऐसी तकनीक का अपने ही देश में ईजाद हुआ है, जो दुर्घटना यानी ट्रेनों की टक्कर को रोकने में मदद करेगा.
Indian Railway News: भारत की संसद में पेश किये गये सरकार के आम बजट 2022 (Union Budget 2022) के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Rail Minister Ashwini Vaishnaw) ने कहा कि उनके मंत्रालय को 1.37 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. इससे रेलवे (Indian Railways) की पुरानी परियोजनाओं को पूरा करने में मदद मिलेगी.
ट्रेनों की टक्कर रोकेगा ‘कवच’
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने मंगलवार को कहा है कि एक ऐसी तकनीक का अपने ही देश में ईजाद हुआ है, जो दुर्घटना यानी ट्रेनों की टक्कर को रोकने में मदद करेगा. रेल मंत्री ने कहा कि स्वदेशी एंटी-कोलिजन टेक्नोलॉजी (Anti-Collission Technology) कवच (KAWACH) को SIL4 सर्टिफिकेट मिल चुका है.
10 हजार साल में एक बार गलती की गुंजाइश
रेल मंत्री ने कहा है कि यह ऐसी टेक्नोलॉजी है, जो ट्रेनों की टक्कर (Train Accident) रोकने में मदद करेगा. उन्होंने इसकी विशेषता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस टेक्नोलॉजी का उपयोग करने पर 10 हजार साल में एक बार गलती हो सकती है. कहा कि KAWACH के होते हुए 10 हजार साल में सिर्फ एक बार गलती की गुंजाइश रह जाती है.
Also Read: Union Budget 2022: बजट में रेल यात्रियों को किराए में नहीं मिली राहत, जानें क्या है अन्य घोषणाएं
2000 किमी रेल नेटवर्क KAWACH के दायरे में
रेल मंत्री श्री वैष्णव ने कहा कि आम बजट 2022 (Union Budget of India 2022) में आज घोषणा की गयी है कि देश में 2,000 किलोमीटर लंबे रेल नेटवर्क को इस कवच योजना में लाया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि उनके मंत्रालय के लिए इस बार के बजट में 1.37 लाख करोड़ रुपये के पूंजी की व्यवस्था की गयी है.
Indigenously-developed anti-collision technology KAWACH is SIL4 certified which means there is the probability of a single error in 10,000 years: Railway Minister Ashwini Vaishnaw
Govt today announced that 2,000 km of the rail network will be brought under KAWACH pic.twitter.com/sBQX1Wd84O
— ANI (@ANI) February 1, 2022
विकास और रोजगार को रफ्तार देने वाला बजट
रेल मंत्री ने कहा कि इस बजट की मदद से रेलवे की लंबित परियोजनाओं को पूरा करने में मदद मिलेगी. उन्होंने इस बजट की तारीफ की और रेलवे में निवेश को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया. कहा कि वर्ष 2022-23 के बजट से रोजगार और जीडीपी की रफ्तार में तेजी आयेगी.
छोटे किसानों और छोटे उद्यमियों के लिए नयी सेवा
रेल मंत्री ने कहा कि उनका मंत्रालय जल्दी ही छोटे किसानों और छोटे उद्यमियों के लिए नयी सेवाओं की शुरुआत करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के जीवन में सुधार के लिए रेलवे काम करेगा.
Posted By: Mithilesh Jha
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.