कैसे बनाएं 5 करोड़ की संपत्ति? जानें म्यूचुअल फंड SIP के जरिए स्मार्ट निवेश की योजना

SIP Calculator: आइए जानते हैं कि 5 करोड़ रुपये जमा करने के लिए आपको कितना निवेश करना होगा.

By Aman Kumar Pandey | September 25, 2024 10:23 AM
an image

SIP Calculator: कम समय में अधिक पैसा कमाना संभव है, लेकिन इसके लिए सही योजना बनाना बेहद जरूरी है. आज हम आपके लिए एक ऐसा कैलकुलेशन लेकर आए हैं, जिससे आप भी 5 करोड़ रुपये तक जुटा सकते हैं. यदि आपको शेयर बाजार (Stock Market) की ज्यादा जानकारी नहीं है या आप अधिक जोखिम नहीं लेना चाहते, तो Mutual Funds में निवेश एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

विशेषज्ञों के अनुसार, म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) में लंबी अवधि का निवेश आपको अच्छा मुनाफा दिला सकता है. म्यूचुअल फंड में आप एकमुश्त या मासिक निवेश कर सकते हैं, और मासिक निवेश SIP के माध्यम से किया जा सकता है. SIP में निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं होती. अब जानिए, 5 करोड़ रुपये जमा करने के लिए आपको कितना निवेश करना होगा और कितने साल तक इंतजार करना पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें: Holiday: 27 सितंबर को छुट्टी के ऐलान से मची खलबली, बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर! जानिए वजह

5 करोड़ रुपये जुटाने के लिए कितनी SIP जरूरी?

म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) में मिलने वाला ब्याज अनुमानित होता है, जो बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है. हालांकि, यदि आप लंबे समय के लिए निवेश करते हैं और सालाना 12% ब्याज दर की उम्मीद करते हैं, तो SIP के जरिए 5 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आपको इस तरह से निवेश करना होगा.

20 साल में 5 करोड़ रुपये पाने के लिए आपको हर महीने 50,000 रुपये की SIP करनी होगी.

25 साल की अवधि में 5 करोड़ जुटाने के लिए आपको 26,500 रुपये प्रति महीने निवेश करना होगा.

अगर आप 30 साल में 5 करोड़ रुपये तक पहुंचना चाहते हैं, तो 14,250 रुपये की मासिक SIP पर्याप्त होगी.

इस तरह, अगर आप हर महीने 50,000 रुपये, 26,500 रुपये, या 14,250 रुपये का लगातार निवेश करते हैं, तो 12% सालाना रिटर्न के आधार पर 20, 25 या 30 साल में 5 करोड़ रुपये जुटा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: SIP Calculator – अपने एसआईपी रिटर्न की गणना करें यह से

इसे भी पढ़ें: India को क्यों नहीं मिल रहा वीटो पॉवर, किसने रोका है UNSC में एंट्री का रास्ता अमेरिका या चीन?

पिछले पांच साल में कितना रिटर्न मिला?

ध्यान देने योग्य है कि निफ्टी इंडेक्स फंड्स ने पिछले 5 साल में 18% सालाना रिटर्न दिया है, जबकि मल्टी कैप म्यूचुअल फंड्स ने 25% से अधिक CAGR रिटर्न दिया है. कई अन्य इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन आपको लगातार निवेश करते रहना होगा. यदि बीच में निवेश रुकता है, तो 5 करोड़ रुपये जुटाने में ज्यादा समय लग सकता है या लक्ष्य हासिल करने में दिक्कत आ सकती है.

इसे भी पढ़ें: ATM Card के जरिए बिना प्रीमियम के पाएं 10 लाख तक का फ्री इंश्योरेंस, जानें कैसे उठाएं लाभ

Exit mobile version