23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SIP Investment: केवल 100 रुपये की बचत से बना सकते हैं एक करोड़ का फंड, जानें क्या करना होगा काम

SIP Investment: छोटी-मोटी बचत करने की आप आदत बना लें तो आप लंबी अवधि में लाखों-करोड़ों का फंड बना सकते हैं. रोज केवल सौ रुपये की बचत करके आप 30 वर्ष में अपने लिए एक करोड़ का फंड बना सकते हैं.

SIP Investment: सुरक्षित निवेश करने की इच्छा रखने वाले लोग ज्यादातर म्यूचअल फंड्स में सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) के जरिए निवेश करते हैं. निवेशकों के भरोसे के कारण जून 2023 में भी 14 हजार करोड़ से ज्‍यादा निवेश एसआईपी के जरिए किये गये हैं. इस निवेश का फायदा ये है कि निवेशक रेग्‍युलर छोटी बचत से भी इक्विटी जैसा रिटर्न हासिल कर सकते हैं. ऐसी छोटी-मोटी बचत करने की आप आदत बना लें तो आप लंबी अवधि में लाखों-करोड़ों का फंड बना सकते हैं. रोज केवल सौ रुपये की बचत करके आप 30 वर्ष में अपने लिए एक करोड़ का फंड बना सकते हैं.

सौ रुपये से कैसे बनेगा एक करोड़

छोटी-छोटी बचत आपके लिए ‍भविष्य में बड़ा सहारा बन सकती है. SIP के लिए रोज सौ रुपये बचाने के गणित को ऐसे समझे. रोज सौ रुपये की बचत से हो गए तीन हजार. हर महीने तीन हजार का एसआईपी में निवेश करने पर, अगर निवेशक को सालाना रिटर्न 12 फीसदी मिलता है तो 30 वर्ष में निवेशक को 1,05,89,741 रुपये का फंड मिलेगा. 30 वर्ष में निवेशक को 360 महीने निवेश करना है. तीन हजार गुने 360 महीने के हिसाब से निवेशक 10,80,000 रुपये का निवेश करेगा. वहीं, अनुमानित वेल्‍थ गेन 95,09,741 रुपये होगा. हालांकि, SIP में निवेश से पहले निवेशक को ये जान लेना जरूरी है कि SIP निवेश पर बाजार के जोखिम होते हैं. इसमें किसी भी तरह से रिटर्न की कोई गारंटी नहीं होती है. बाजार उतार-चढ़ाव के हिसाब से आपका रिटर्न कम या ज्यादा हो सकता है.

Also Read: Income Tax: इनकम टैक्स भरने वालों को लेकर आयकर विभाग का बड़ा अपडेट, पिछले साल के मुकाबले इस बार बढ़ गई ये चीज

SIP में रोज कर सकते हैं निवेश

बाजार में मौजूद ज्यादातर म्यूचुअल फंड निवेशकों को रोज एसआईपी में निवेश करने का विकल्प देते हैं. ये एक ऐसी सुविधा है जिसमें निवेशकों को रोज अपनी पसंद की स्कीम में निवेश करने का मौका मिलता है. खास बात ये है कि ऐसे प्लान में कम से कम 100 रुपये से निवेश की छूट दी जाती है. डेली SIP से निवेशकों को निवेश की लागत को एवरेज करने और उनके निवेश पर बाजार की अस्थिरता के असर को कम करने में मदद मिलती है. हालांकि, इसमें निवेश से पहले ये बात ध्यान रखने की है कि निवेशक की निवेश की गयी राशि पर लगातार रिस्क रहता है. ऐसे में इनकम, टारगेट और रिस्‍क प्रोफाइल देखकर पैसा लगाने का फैसला किया जाना चाहिए.

जून 2023 में SIP के जरिए हुआ 14,734 करोड़ का निवेश

कई मामलों में बाजार में सीधा पैसा लाने से एसआईपी ज्यादा सुरक्षित है. यही कारण है कि वर्षों से एसआईपी का जोरदार प्रदर्शन जारी है. इस वर्ष जून में SIP के जरिए 14,734 करोड़ से ज्‍यादा का निवेश हुआ. सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) के क्रेज का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि अकाउंट्स की संख्‍या रिकॉर्ड 6.65 करोड़ से ज्‍यादा हो गई है. जबकि इस साल जून में नया SIP रजिस्‍ट्रेशन 27.78 लाख से ज्‍यादा रहा. जोकि अब तक का सर्वाधिक है.

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान क्या है

सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) एक निवेश विधि है जिसमें निवेशक नियमित अंतराल पर निशित राशि का निवेश करते हैं, आमतौर पर हर महीने. यह एक वित्तीय योजना है जो व्यक्तियों को निवेश करने के लिए एक स्थिर और योग्य विधि प्रदान करती है.

SIP की मुख्य विशेषताएं इस तरह हैं:

  • नियमित निवेश: SIP में, निवेशक नियमित अंतराल पर निशित राशि निवेश करते हैं, जो कि आमतौर पर महीने के आंत में होती है.

  • आम व्यक्तियों के लिए सुलभ: SIP वित्तीय विवाद को दूर करता है और व्यक्तियों को आसानी से निवेश करने का अवसर देता है.

  • आंकड़ों में समय का महत्व: इसके जरिए, व्यक्तियों को लाभ होता है क्योंकि वे समय के साथ उचित रेट पर रिटर्न प्राप्त करते हैं.

  • वित्तीय लाभ: SIP के माध्यम से व्यक्तियों को विभिन्न वित्तीय उपकरणों में निवेश करने का अवसर मिलता है, जैसे कि म्यूचुअल फंड, इंडेक्स फंड्स, इत्यादि.

  • कम आरंभिक निवेश: SIP में आरंभिक निवेश आमतौर पर कम होता है, जिससे यह निवेश उन व्यक्तियों के लिए भी संभावित है जिनके पास बड़े राशि का उपयोग नहीं कर सकते.

  • लोंग टर्म निवेश: SIP के माध्यम से व्यक्तियों को लंबी अवधि के लिए निवेश करने का अवसर मिलता है, जो वित्तीय योजनाओं के लाभ को बढ़ा सकता है.

  • ऑटोमेटेड निवेश: व्यक्तियों के बैंक खाते से निवेश राशि को ऑटोमेटेड रूप से कटौती करके निवेश की प्रक्रिया सरल और स्वचालित बनाता है.

(डिस्‍क्‍लेमर: म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले स्‍वयं पड़ताल कर लें या अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें