14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SIP से मोटी कमाई का ये है सीक्रेट प्लान, सिर्फ 3000 रुपये जमा करने पर मिलेंगे 1 करोड़ रुपये

SIP Secret Plan: एसआईपी सबसे खास बात यह है कि इसके जरिए निवेश करने के लिए मोटी सैलरी होना जरूरी नहीं है. अगर आपकी सैलरी 15 या 20 हजार रुपये महीने है, तब भी आप एसआईपी में निवेश करके 1 करोड़ रुपये तक जमा कर सकते हैं.

SIP Secret Plan: एसआईपी (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) म्यूचुअल फंड में निवेश का सशक्त साधन है, लेकिन हर कोई इसमें पैसा जमा करके करोड़पति नहीं बन सकता. इसके लिए इसमें कुछ नियम और शर्तें हैं, जिनका पालन करना बेहद जरूरी है. नियमों से हटकर बेतरतीब तरीके से निवेश करने पर एसआईपी से कमाई होने के बजाय नुकसान होने की आशंका भी अधिक रहती है. एसआईपी के कुछ ऐसे सीक्रेट प्लांट हैं कि आप छोटी-छोटी रकम जमा करके भी करोड़पति बन सकते हैं. ऐसा ही एक सीक्रेट प्लान है, जिसका अनुपालन करते हुए आप एसआईपी के जरिए 1 करोड़ रुपये तक की रकम का बड़ा फंड खड़ा कर सकते हैं. आइए, इसके बारे में जानते हैं.

20 हजार की सैलरी वाले भी कमा सकते हैं 1 करोड़ रुपये

एसआईपी सबसे खास बात यह है कि इसके जरिए निवेश करने के लिए मोटी सैलरी होना जरूरी नहीं है. अगर आपकी सैलरी 15 या 20 हजार रुपये महीने है, तब भी आप एसआईपी में निवेश करके 1 करोड़ रुपये तक जमा कर सकते हैं. इसके लिए आपको हड़बड़ाने की जरूरत नहीं है. आपको धैर्य से काम लेना होगा और लंबे समय तक नियमित रूप से खाते में पैसा जमा करते रहना होगा. जब तक आप नियमित तौर पर पैसा नहीं जमा करेंगे, तो फिर आप मोटी कमाई की उम्मीद नहीं कर सकते हैं.

एसआईपी का 70:15:15 सीक्रेट प्लान क्या है?

एसआईपी से मोटी कमाई के लिए आप 70:15:15 के सीक्रेट प्लान का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह सीक्रेट प्लान आपकी हर महीने होने वाली आमदनी पर निर्भर करता है. मान लीजिए कि आपकी सैलरी 20,000 रुपये है. तब आपको 70:15:15: के सीक्रेट प्लान के तहत इस 20,000 रुपये में 70% घर खर्च के लिए अलग निकालकर रख देना चाहिए. 20,000 रुपये में से आप 70% यानी 14,000 रुपये घर खर्च के लिए निकालकर रख देंगे, तब आपके पास 30% रकम के तौर पर 6000 रुपये बच गए. अब बची रकम में से 15% यानी 3000 रुपये आप इमरजेंसी के लिए निकालकर रख दीजिए. तब आपके पास 15% रकम बची रह गई. 15% रकम का मतलब 30000 रुपये हुआ. अब आप इस 3000 रुपये को एसआईपी के जरिए किसी कंपनी के म्यूचुअल फंड में निवेश कीजिए.

इसे भी पढ़ें: देश का सबसे बड़ा निवेशक कौन, जिसके पास है 43 लाख करोड़ से अधिक की संपत्ति?

3000 रुपये से 1 करोड़ रुपये कैसे मिलेंगे?

अब अगर आप एसआईपी के 70:15:15 प्लान के तहत निवेश करने का मन बना लिया है, तो बता दें कि आपको किसी भी म्यूचुअल फंड हर महीने 3000 रुपये जमा करने होंगे. ऐसा आपको लगातार 30 साल तक करना होगा. अब अगर आप हर महीने 3000 रुपये जमा करेंगे, तो साल में आप 36,000 रुपये जमा कर सकेंगे. अगले 30 साल में आपके पास 10,80,000 रुपये जमा हो जाएंगे. आम तौर पर एसआईपी में पैसा जमा करने पर निवेशक को सालाना 12% रिटर्न मिलता है. इसके अलावा, कंपाउंडिंग का भी लाभ मिलता है. 12% के हिसाब से 30 साल में आपके 10,80,000 रुपये पर 12% के हिसाब से रिटर्न के तौर पर आपको 95,09,741 रुपये मिलेंगे. अब आप अपने मूलधन 10,80,000 और रिटर्न 95,09,741 को जोड़ देंगे, तो आपके खाते में कुल 1,05,89,741 रुपये का मोटा फंड जमा हो जाएगा. अब आप ही बताइए कि आपके लिए एसआईपी का 70:15:15 प्लान फायदेमंद है या नहीं?

इसे भी पढ़ें: किसानों को पीएम मोदी का तोहफा, पीएम किसान की 18वीं किस्त का पैसा जारी, चेक करें खाता

इसे भी पढ़ें: SIP का नियम 7-5-3-1 क्या है, जिसमें छुपा है करोड़पति बनने का राज?

इसे भी पढ़ें: Mutual Funds में निवेश करते हैं तो कभी न करें ये 8 गलतियां, वरना हो जाएगा नुकसान

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें