Skoda Auto India की बिक्री में भारी उछाल, दिसंबर में 48 प्रतिशत बढ़ी गाड़ियाें की सेल
स्कोडा ऑटो इंडिया ने कहा, हमने पिछले साल अपने वार्षिक राजस्व को दोगुना से अधिक कर दिया. बिक्री ने मासिक और तिमाही बिक्री के सारे आंकड़ों को भी पीछे छोड़ दिया. स्कोडा ने कहा कि इस दौरान कंपनी ने देश भर में बिक्री और सर्विस केंद्रों की संख्या को बढ़ाकर 240 के करीब पहुंचा दिया है.
Skoda Auto India Sales: वाहन विनिर्माता स्कोडा ऑटो इंडिया की बिक्री दिसंबर महीने में 48 प्रतिशत बढ़कर 4,788 इकाई पर पहुंच गई. कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि उसने पिछले साल इसी महीने में 3,234 इकाइयां बेची थीं. कंपनी ने वर्ष 2022 के पूरे साल में कुल 53,721 वाहनों की बिक्री की. यह वर्ष 2021 में हुई 23,858 इकाइयों की बिक्री की तुलना में दोगुनी से अधिक उछाल को दर्शाता है.
स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक पेट्र सॉल्क ने कहा, हमने पिछले साल अपने वार्षिक राजस्व को दोगुना से अधिक कर दिया. बिक्री ने मासिक और तिमाही बिक्री के सारे आंकड़ों को भी पीछे छोड़ दिया. स्कोडा ने कहा कि इस दौरान कंपनी ने देश भर में बिक्री और सर्विस केंद्रों की संख्या को बढ़ाकर 240 के करीब पहुंचा दिया है.
Also Read: Skoda Kushaq Anniversary Edition भारत में लॉन्च, यहां पाएं कीमत और फीचर्स की डिटेल्स
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.