15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों के लिए खुशखबरी, कई साल बाद इस बार सामान्य रहेगा मानसून, Skymet ने जारी किया Monsoon अनुमान

Skymet Monsoon Forecast 2022: किसानों के लिए खुशखबरी, कई साल बाद इस बार सामान्य रहेगा मानसून, Skymet ने जारी किया Monsoon अनुमान. विस्तार से यहां पढ़ें...

Skymet Monsoon Forecast: देश के किसानों के लिए खुशखबरी है. कई साल के बाद इस साल यानी वर्ष 2020 में मानसून सामान्य रह सकता है. वेदर एजेंसी स्काईमेट (Skymet) ने सोमवार (21 फरवरी 2022) को यह अनुमान जारी किया है. स्काईमेट ने कहा है कि लगातार दो साल से मानसून (Monsoon) ला-नीना (La-Nina) से प्रभावित रहा है. ला-नीना का असर अब खत्म हो रहा है. वर्ष 2022 का मानसून ला-नीना के उतरने के साथ शुरू होगा और बाद में ला-नीला का असर खत्म होता नजर आ रहा है.

प्रशांत क्षेत्र में जल्द बढ़ने लगेगा समुद्र का तापमान

स्काइमेंट के मौसम वैज्ञानिक जीपी शर्मा ने कहा है कि वर्ष 2020 और वर्ष 2021 में बैक-टू-बैक ला-नीना देखने के बाद अब एक बार ला-नीना की संभावना नहीं है. भू-मध्यीय प्रशांत (equatorial Pacific) क्षेत्र में समुद्र की सतह का तापमान जल्दी ही बढ़ने लगेगा, ऐसा हमारा अनुमान है. इसके चलते दो साल से जारी ला-नीना की संभावना इस वर्ष घट जायेगी.

भारत सरकार से पहले स्काईमेट ने जारी किया मानसून का अनुमान

भारत सरकार के भारत मौसम विज्ञान केंद्र (India Meteorological Department) से पहले हर साल मौसम का हाल बताने वाली प्राइवेट सेक्टर की कंपनी स्काईमेट (Skymet) मानसून का पूर्वानुमान जारी करती है. इस बार भी ऐसा ही हुआ है. स्काईमेट ने कहा है कि भारत में 75 फीसदी से ज्यादा बारिश लाने वाला और जून से सितंबर के दौरान सक्रिय रहने वाला दक्षिण-पश्चिम मानसून (South-West Monsoon) इस बार भी सामान्य रह सकता है.

Also Read: IMD Alert: देश के कई राज्योंं में बारिश का अलर्ट, आपके राज्य में मानसून कैसा रहेगा?

स्काईमेट ने जारी किया 2022 का शुरुआती मानसून अनुमान

स्काईमेट ने वर्ष 2022 के लिए अपना शुरुआती मानसून अनुमान जारी करते हुए कहा है कि आगामी मानसून के ‘सामान्य’ (Normal Monsoon) रहने की उम्मीद है. मौसम का अनुमान जारी करने वाली प्राइवेट सेक्टर की इस कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि मानसून में सामान्य तौर पर इसकी सघनता, अवधि और इसकी वापसी का एक बड़ा वार्षिक अंतर देखने को मिलता है. कंपनी ने कहा है कि वर्तमान स्तर पर इन सबके बारे में सटीक अनुमान लगाना कठिन है.

4 माह लंबा मानसून रह सकता है सामान्य

कंपनी ने कहा है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के शुरुआती रुझान से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस वर्ष मानसून कैसा रहेगा. कंपनी ने कहा है कि इस साल आगामी 4 महीने लंबा चलने वाला मानसून सेशन सामान्य रहने की उम्मीद है. ज्ञात हो कि लगातार 2 मानसून सेशन ला -नीना से प्रभावित रहे हैं, जो अब खत्म होता दिख रहा है. इसका अर्थ यह हुआ कि वर्ष 2022 का मानसून ला-नीना के उतरने के साथ शुरू होगा और बाद में यह ला-नीना इफेक्ट न्यूट्रल होता नजर आयेगा.

RBI का अनुमान- नियंत्रण में रहेगी महंगाई

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि फरवरी की शुरुआत में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने कहा था कि भारत में खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation Rate) अप्रैल 2022 में शुरू होने वाले नये वित्त वर्ष में 4.5 फीसदी के आसपास रहने की उम्मीद है, जो इसके अपर टॉलरेंस लेवल से नीचे है. RBI का अनुमान नयी फसल आने के साथ ही सप्लाई से जुड़ी दिक्कतें कम होंगी और अच्छे मानसून की संभावना पर आधारित है. इसके चलते महंगाई नियत्रंण में रहेगी. हालांकि, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें महंगाई से जुड़े जोखिम को बढ़ा सकती है. आरबीआई ने वर्तमान वित्त वर्ष के लिए महंगाई का अनुमान 5.3 फीसदी रखा है.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें