Small Business Idea: कम पैसे में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी 15 हजार रुपये तक कमाई

कोरोना संकट के कारण कई लोगों की नौकरी चली गई है, पर आप इस दौर में अपना खुद का कारोबार शुरू कर सकते हैं. हमें आपके लिए लेकर आए हैं जो कि आपको घर बैठे कमाने का मौका देगा इस बिजनेस को करने की सबसे बड़ी बात यह है कि सरकार भी आप की मदद करेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2021 3:57 PM

कोरोना के इस दौर में कई लोगों की नौकरी जाती दिखी है. युवाओं में इन दिनों बिजनेस का क्रेज देखने को मिल रहा है. आपके पास 1.14 लाख रुपये है तो आप हर महीने 15,000 रुपये तक कमाई कर सकते हैं. इसमें आपकी मदद करेगी सरकार की मुद्रा स्कीम. आप कटलरी बनाने की यूनिट लगा सकते हैं. इसकी जरूरत हर घर में होती है.

आपको बता दें कटलरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट एक ऐसा बिजनेस है, जिसकी जरूरत हर घर में होती है. इसके अलावा कटलरी की डिमांड कई अवसरों पर होती है, जैसे की पार्टियों, शादी का खाना, पिकनिक, बेकरी और आइसक्रीम की दुकानों के अलावा बहुत कुछ. कटलरी बिजनेस को शुरू करने के लिए आप सरकार की मुद्रा स्कीम (Mudra Scheme) के तहत लोन ले सकते हैं.

सरकार की तरफ से ऐसे मिलेगी मदद

सरकार आपकी इस बिजनेस में मदद करेगी, जिसके जरिए आप भी इस मुद्रा स्कीम (Mudra Scheme) के तहत लोन ले सकते हैं और इसके बाद अपने बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. आप इसमें मेटल से बने कटलरी मैन्युफैक्चरिंग (Cutlery Manufacturers Business) का बिजनेस शुरू कर सकते है.

इन्वेस्टमेंट का खर्चा

  • सेट-अप पर खर्च: 1.8 लाख रुपये

  • इसमें मशीनरी जैसे वेल्डिंग सेट, बफिंग मोटर, ड्रिलिंग मशीन, बेंच ग्रिंडर, हैंड ड्रिलिंग, हैंड ग्रिंडर, बेंच, पैनल बोर्ड व अन्य टूल्स आ जाएंगे.

  • रॉ मैटेरियल पर खर्च: 1.20 लाख रुपये (2 माह के लिए रॉ मैटेरियल)

  • नोट: रिपोर्ट के अनुसार इतने रॉ मैटेरियल में हर महीने 40 हजार कटलरी, 20 हजार हैंड टूल और 20 हजार एग्रीकल्चर इंप्लीमेंट तैयार हो सकेंगे.

  • सैलरी व अन्य खर्च: 30 हजार रुपेय महीना

  • कुल खर्च: 3.3 लाख रुपये

ऐसे होगी कमाई

सरकार की प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मुताबिक, फिनिश्ड प्रोडक्ट से हर महीने 1.10 लाख रुपए की बिक्री का होने का अनुमान है. उत्पादन पर हर महीने 91,800 रुपए का खर्च आएगा. यानी हर महीने आपको करीब 18,000 रुपए से ज्यादा का प्रॉफिट होगा. लोन चुकाने और इंसेंटिव का खर्च घटाने के बाद आपका नेट प्रॉफिट 14,400 रुपए से ज्यादा होगा. इसमें से खुद के पास से सिर्फ 1.14 लाख रुपये खर्च दिखाना होगा. बाकी खर्च में सरकार करीब 1.26 लाख रुपये टर्म लोन और 90,000 रुपये का वर्किंग कैपिटल लोन देकर मदद करेगी.

कर सकते हैं आवेदन

इसके लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आप किसी भी बैंक में अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा, जिसमें नाम, पता, बिजनेस एड्रेस, एजुकेशन, मौजूदा इनकम और कि‍तना लोन चाहिए जैसी डिटेल भरनी होगी.

Posted By: Shaurya Punj

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version