Small Scale Business Ideas: महज 10,000 रुपये में शरू करें ये बिजनेस, देखते ही देखते होगी बम्पर कमाई

अगर आप भी इस मंदी के दौर से परेशान हो चुके हैं और काफी कम पूंजी निवेश कर एक बिजनेस सेटअप करना चाहते हैं तो यह स्टोरी आपके लिए काफी काम की साबित हो सकती है. इस स्टोरी में हम आपको महज 10,000 रुपये से शुरू किये जाने वाले बिजनेस आईडिया देने वाले हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2022 7:07 AM

Business Ideas: बीते कुछ साल हमारे लिए काफी कठिन रहे हैं. कभी कोरोना की मार तो कभी महंगाई की मार से आम आदमी पूरी तरह से टूट चुका है. कईयों ने अपनी नौकरी खोयी तो कईयों ने अपना आत्मसम्मान. कोरोना महामारी के बाद से ही भारत की अर्थव्यवस्था डगमगायी हुई लग रही है. महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ रही है, ऐसे में आम आदमी क्या करे? क्या वह हार मान ले? नहीं, बल्कि अपने लिए पैसे कमाने के तरीके सोचे और उसपर अमल करे. अगर आप भी इस बढ़ती महंगाई से तंग आ चुके हैं और खुद को आर्थिक रूप से सक्षम बनाना चाहते हैं तो इस स्टोरी को अंत तक पढ़ें. इस स्टोरी में हम आपको महज 10 हजार रुपये से शुरू किये जा सकने वाले बिजनेस आइडियाज के बारे में बताने वाले हैं.

घर पर शुरू करें कैंडल बनाने का काम

मॉडर्न दौर में कैंडल केवल लाइट जाने पर इस्तेमाल की जाने वाली वस्तु नहीं बल्कि, घर की सजावटके साथ ही होटलों में एम्बिएंट को खूबसूरत बनाने के लिए भी कैंडल का इस्तेमाल किया जाने लगा है. हमने अक्सर कैंडल का इस्तेमाल जन्मदिन पर केक को सजाने के लिए भी किया है. ऐसे में एक बात तो साफहो गयी है कि, भारत में कैंडल का मार्केट काफी ऊपर जाने वाला है. अगर आप भी इस बिजनेस में अपना हाथ आजमाना चाहते हैं तो महज 15,000 से लेकर 20,000 रुपये खर्च कर इसकी शुरुआत कर सकते हैं.

चॉक बनाने का बिजनेस भी कर सकते हैं शुरू

चॉक का इस्तेमाल हम बचपन से ही करते आ रहे हैं. इसका इस्तेमाल स्कूल से लेकर कॉलेजों में ब्लैकबोर्ड पर लिखने के लिए किया जाता है. आपको बता दें आप केवल सफ़ेद चॉक ही नहीं बल्कि रंग बिरंगे चॉक भी बनाकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस को आप अपने घर पर ही शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको फैक्ट्री सेटअप करने की जरुरत भी नहीं पड़ती. आपको इस बिजनेस को शुरू करनेके लिए केवल प्लास्टर ऑफ पेरिस की जरुरत पड़ेगी. क्योंकि, इसक इसके बिना चॉक बना पाना संभव नहीं है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version