स्मॉल सेविंग करने वालों को तगड़ा झटका, नहीं बढ़ीं सुकन्या समृद्धि से पीपीएफ तक की ब्याज दरें

Small Savings: सरकार ने छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं करने का फैसला किया है. उसने पिछले एक साल या चार तिमाहियों से ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया है. सरकार के इस कदम से छोटी बचत योजनाओं में पैसा जमा करने वालों को तगड़ा झटका लगा है.

By KumarVishwat Sen | January 1, 2025 11:27 AM

Small Savings: छोटी बचत करने वालों को केंद्र सरकार ने नए साल पर तगड़ा झटका दिया है. सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना से लेकर पीपीएफ तक की ब्याज दरों में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की है. चिंता की बात यह है कि ब्याज दरों में वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2025) तक ऐसे ही रहेंगी. वित्त मंत्रालय की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, पीपीएफ और एनएससी समेत विभिन्न छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2025) के लिए अपरिवर्तित रहेंगी. अधिसूचना में कहा गया है, “वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में लागू दरों के समान रहेंगी.”

एक साल से ब्याज दरों में बदलाव नहीं

सरकार ने पिछली चार तिमाहियों यानी एक साल से छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया है. पिछली बार सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कुछ योजनाओं की ब्याज दरों में संशोधन किया था. सरकार प्रत्येक तिमाही में डाकघर और बैंकों की ओर से संचालित छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों की समीक्षा करती है. इन योजनाओं को छोटे और मध्यम वर्गीय निवेशकों के लिए सुरक्षित और स्थिर रिटर्न के रूप में देखा जाता है.

इसे भी पढ़ें: शेयर बाजार ने मजबूती के साथ नए साल का किया स्वागत, सेंसेक्स-निफ्टी उछले

विभिन्न छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें

  • सुकन्या समृद्धि योजना (SSY): जमा पर 8.2% ब्याज
  • सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF): 7.1% ब्याज
  • डाकघर बचत जमा: 4% ब्याज
  • तीन साल की सावधि जमा: 7.1% ब्याज
  • किसान विकास पत्र (KVP): 7.5% ब्याज; परिपक्वता अवधि: 115 महीने
  • राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC): 7.7% ब्याज
  • मासिक आय योजना: 7.4% ब्याज

इसे भी पढ़ें: 1 जनवरी 2025 से बदल गए एलपीजी से लेकर यूपीआई लिमिट तक के नियम, जानें अपने फायदे की बात

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version