सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का दर्जा पाने के लिए सरकार ने रखी शर्त, मिनिमम 50 लाख यूजर का होना जरूरी

Social media IT Rules 2021 : इस सप्ताह की शुरुआत में घोषित नये नियमों के तहत महत्वपूर्ण सोशल मीडिया प्लेफॉर्म्स को मुख्य अनुपालन अधिकारी, नोडल संपर्क व्यक्ति और निवासी शिकायत अधिकारी की नियुक्ति सहित अतिरिक्त नियमों का पालन करना होगा. इसमें शर्त यह भी है कि तीनों अधिकारियों को भारत में रहना होगा. उन्हें मासिक अनुपालन रिपोर्ट और लगातार हटायी गयी सामग्रियों का विवरण प्रकाशित करनी होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2021 7:57 PM
  • सरकार की ओर से जारी की गई नए सोशल मीडिया नियम की अधिसूचना

  • सोशल मीडिया का दुरुपयोग रोकने के लिए अतिरिक्त सावधानी जरूरी

  • देश में सबसे अधिक व्हाट्सएप के है 53 करोड़ यूजर्स

Social media IT Rules 2021 : केंद्र की मोदी सरकार ने नए सोशल मीडिया आईटी रूल्स के तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का दर्जा पाने के लिए नई शर्त रखी है. नए नियम को परिभाषित करते हुए सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए मिनिमम 50 लाख यूजर संख्या निर्धारित किया है. इस परिभाषा में आने वाली कंपनियों को नये आईटी नियमों के तहत अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग रोकने के लिए अतिरिक्त सावधानियों का अनुपालन करना होगा.

इस सप्ताह की शुरुआत में घोषित नये नियमों के तहत महत्वपूर्ण सोशल मीडिया प्लेफॉर्म्स को मुख्य अनुपालन अधिकारी, नोडल संपर्क व्यक्ति और निवासी शिकायत अधिकारी की नियुक्ति सहित अतिरिक्त नियमों का पालन करना होगा. इसमें शर्त यह भी है कि तीनों अधिकारियों को भारत में रहना होगा. उन्हें मासिक अनुपालन रिपोर्ट और लगातार हटायी गयी सामग्रियों का विवरण प्रकाशित करनी होगी.

बता दें कि अभी देश में व्हाट्सएप के 53 करोड़, यूट्यूब के 44.8 करोड़, फेसबुक के 41 करोड़, इंस्टाग्राम के 21 करोड़ और ट्विटर के 1.75 करोड़ खाताधारक हैं. सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने भारत में एक महत्वपूर्ण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए 50 लाख उपयोगकर्ता की सीमा निर्धारित की है.

इससे पहले, सरकार ने सोशल मीडिया और स्ट्रीमिंग कंपनियों को नियंत्रित करने वाले नियमों को कड़ा करने की गुरुवार को घोषणा की. इस कदम का उद्देश्य फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को प्रकाशित सामग्रियों के लिए अधिक जवाबदेह बनाना है.

Also Read: सोशल मीडिया के लिए बनाये गये नियम पर क्या है विशेषज्ञों की राय, पढ़ें

Posted by : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version