11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देसी सोशल मीडिया एप चिंगारी में टिंडर और ओएलएक्स ने किया इन्वेस्ट

देशी सोशल मीडिया ऐप चिंगारी (Chingari) को टिंडर (Tinder) के मुख्य उत्पाद अधिकारी ब्रियान नोर्गार्ड और प्रमुख फ्रेंच उद्यमी और ओएलएक्स (OLX) के सस्थापक फेब्रिस ग्रिंडा से निवेश प्राप्त हुआ है. हालांकि, इस निवेश की राशि के बारे में खुलासा नहीं किया गया है. नोर्गार्ड ने इससे पहले स्पेशएक्स, नोसलएचक्यू जैसे स्टार्टअप्स में भी निवेश किया है. वहीं ग्रिंडा ने अलीबाबा समूह, एयरबीएनबी, बीपी, पालांतिर और विंडिन सहित 200 से अधिक उद्यमों में निवेश किया है. लघुवीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म चिंगारी ने एक वक्तव्य में यह जानकारी दी है.

बेंगलूरू : देशी सोशल मीडिया ऐप चिंगारी को टिंडर के मुख्य उत्पाद अधिकारी ब्रियान नोर्गार्ड और प्रमुख फ्रेंच उद्यमी और ओएलएक्स के सस्थापक फेब्रिस ग्रिंडा से निवेश प्राप्त हुआ है. हालांकि, इस निवेश की राशि के बारे में खुलासा नहीं किया गया है.

नोर्गार्ड ने इससे पहले स्पेशएक्स, नोसलएचक्यू जैसे स्टार्टअप्स में भी निवेश किया है. वहीं ग्रिंडा ने अलीबाबा समूह, एयरबीएनबी, बीपी, पालांतिर और विंडिन सहित 200 से अधिक उद्यमों में निवेश किया है. लघुवीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म चिंगारी ने एक वक्तव्य में यह जानकारी दी है.

Also Read: साल के अंत तक भारत में दस हजार नियुक्तियां करेगा रियलमी

चिंगारी ऐप के सह- संस्थापक और सीईओ सुमित घोष ने कहा, कि हम इस बात को लेकर प्रसन्न हैं कि ब्रियन नोर्गार्ड और फेब्रिस ग्रिंडा जैसे वैश्विक उद्यमियों ने चिंगारी के काम को पसंद किया है और उसमें निवेश किया.

उन्होंने कहा कि हम चिंगारी रॉकेटशिप में उनके शामिल होने को लेकर उत्साहित हैं और उनसे वैश्विक उत्पाद कंपनी बनने की कला सीखने को लेकर आतुर हैं. वक्तव्य में ग्रिंडा के हवाले से कहा गया है, ‘‘चिंगारी अब तक जिस प्रकार सक्षम तरीके और जिस तरह अपने बलबूते आगे बढ़ी है उससे हम प्रभावित हुये हैं.

Posted By: Pawan Singh

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें