बिना बिजली के चलते है ये AC, दिन भर चलने के बाद भी बचेंगे पैसे, जानिए कीमत
Solar AC Price In India: गर्मी का मौसम आते ही जब आपके घर का कूलर जवाब देने लगता है, तो सिर्फ एसी ही आपको राहत देते हैं. हालांकि, एसी खरीदने के लिए मोटी रकम देने के साथ ही ज्यादा बिजली का बिल आने का टेंशन बना रहता है.
Solar AC Price In India: गर्मी का मौसम आते ही जब आपके घर का कूलर जवाब देने लगता है, तो सिर्फ एसी ही आपको राहत देते हैं. हालांकि, एसी खरीदने के लिए मोटी रकम देने के साथ ही ज्यादा बिजली का बिल आने का टेंशन बना रहता है. बाजार से 5 स्टार रेटिंग वाले AC खरीदने के बाद भी दिन भर इसे चलाने पर बिजली का बिल ज्यादा आना तय माना जाता है. ऐसे में आज हम आपको ऐसे AC के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बिजली से नहीं चलते हैं. साथ ही दिन भर चलने के बाद भी ज्यादा बिजली का बिल नहीं आएगा.
वन टाइम इंवेस्टमेंट और बिजली के बिल से मुक्ति
दरअसल, एसी चलाने की वजह से लोगों का बिजली बिल काफी ज्यादा बढ़ जाता है. ऐसे में अगर आपको कोई ऐसा प्रोडक्ट मिल जाए, जो इस बिलजी बिल के मुक्ति भी दिलाए और आपको गर्मी से राहत भी पहुंचाए तो आप क्या कहेंगे. इस तरह का एक बेहतरीन प्रोडक्ट बाजार में मौजूद है. हालांकि, इसके लिए आपको सामान्य AC के मुकाबले ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. लेकिन, वन टाइम इंवेस्टमेंट करके आप ज्यादा बिजली के बिल से बच सकते हैं.
रेगुलर की तरह ही काम करता है Solar AC
एक सोलर एसी या सोलर एयर कंडीशनर ऐसा AC होता है, जो सोलर पावर यानी सूरज की रोशनी के बदौलत काम करता है. इस तरह के AC बिजली से चलने के बजाय सोलर पैनल से जनरेट होने वाली सोलर एनर्जी पर काम करते हैं. सोलर एसी भी रेगुलर एसी की तरह ही काम करते हैं, लेकिन उनके पास पावर के ज्यादा ऑप्शन होते हैं. एक कन्वर्टिबल एयर कंडीशनर को आप सिर्फ बिजली से चला सकते हैं. वहीं, सोलर एसी को आप तीन तरह से यूज कर सकते हैं. इसे आप सोलर पावर, सोलर बैटरी बैंक और इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड से चला सकते हैं.
जानें कीमत
इस तरह के प्रोडक्ट बाजार में बहुत कम उपलब्ध हैं, लेकिन कुछ वेबसाइट्स पर इन्हें लिस्ट किया गया है. एक समान्य एसी की तरह ही Solar AC की कीमत भी उसकी क्षमता पर निर्भर करती है. एक औसत सोलर एसी के लिए आपको लगभग 99 हजार रुपये खर्च करने होंगे. Kenbrook Solar के मुताबिक, एक टन की क्षमता वाले सोलर एसी के लिए आपको लगभग 99 हजार रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, 1.5 टन क्षमता वाले एसी के लिए आपको 1.39 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.