Sovereign Gold Bonds : क्या आप सस्ता सोना खरीदना चाहते हैं या सस्ता सोना खरीदने में रुचि रखते हैं तो ध्यान दें रिजर्व बैंक आपके लिए लेकर आया है सुनहरा मौका. 30 अगस्त से तीन सितंबर तक रिजर्व बैंक इच्छुक ग्राहकों को यह मौका देगा.
रिजर्व बैंक ने प्रति ग्राम के लिए 4,732 की कीमत निर्धारित की है. साॅवरेन गोल्ड बाॅन्ड 2021-22 सीरीज सिक्स के लिए यह कीमत रखी गयी है. रिजर्व बैंक ने पहले यह ऐलान किया था कि वह मई 2021 से सितंबर 2021 के बीच साॅवरेन गोल्ड बाॅन्ड की छह सीरीज जारा करेगा. उस लिहाज से यह आखिरी सीरीज है.
Planning to invest in Gold?
Here are 6 golden reasons to invest in Sovereign Gold Bonds.
SBI customers can invest in these bonds on https://t.co/YMhpMwjHKp under e-services.Know more: https://t.co/H4BpchASeA#Gold #GoldBond #SGBWithSBI #SovereignGoldBonds pic.twitter.com/ufld5egzep
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) August 28, 2021
रिजर्व बैंक ने कहा कि गोल्ड बॉन्ड के लिए ‘ऑनलाइन’ आवेदन करने और डिजिटल तरीके से भुगतान करने वाले निवेशकों को 50 रुपये की छूट मिलेगी. आरबीआइ के अनुसार ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का निर्गम मूल्य 4,682 रुपये प्रति ग्राम होगा. इससे पहले, सरकार ने मई 2021 से सितंबर 2021 के बीच छह किस्तों में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड जारी करने की घोषणा की थी.
भारतीय रिजर्व बैंक भारत सरकार की ओर से यह बाॅन्ड जारी करेगा. बाॅन्ड की बिक्री सभी बड़े सरकारी और निजी बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल), डाकघरों और मान्यता प्राप्त शेयर बाजारों नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड तथा बीएसई के माध्यम से की जाती है. साॅवरेन गोल्ड बाॅन्ड की मैच्योरिटी आठ साल में होती है. इसमें इंवेस्ट के लिए कम से कम एक ग्राम सोने की खरीद करनी पड़ती है.
Also Read: अमेरिका ने काबुल में किया मिसाइल से सैन्य हमला, ISIS-K के आतंकी निशाने पर
Posted By : Rajneesh Anand
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.