15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रियायती दर पर फिर सोना बेचने जा रही है सरकार, इस डेट से आप ऑनलाइन बुकिंग पर पा सकते हैं छूट

Sovereign Gold Bond Scheme : सरकारी गोल्ड बॉन्ड योजना की 6ठी सीरीज की खरीद 31 अगस्त से खुलेगी. भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इस बार गोल्ड बॉन्ड की कीमत 5,117 रुपये प्रति 1 ग्राम रखी गयी है. बयान के मुताबिक, सरकारी गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2020-21 की 6ठी सीरीज 31 अगस्त को खुलकर 4 सितंबर को बंद होगी. इससे पहले 3 अगस्त से 7 अगस्त को खुली 5वीं सीरीज के गोल्ड बॉन्ड का ऑफर मूल्य 5,334 रुपये प्रति ग्राम था.

Sovereign Gold Bond Scheme : सरकारी गोल्ड बॉन्ड योजना की 6ठी सीरीज की खरीद 31 अगस्त से खुलेगी. भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इस बार गोल्ड बॉन्ड की कीमत 5,117 रुपये प्रति 1 ग्राम रखी गयी है. बयान के मुताबिक, सरकारी गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2020-21 की 6ठी सीरीज 31 अगस्त को खुलकर 4 सितंबर को बंद होगी. इससे पहले 3 अगस्त से 7 अगस्त को खुली 5वीं सीरीज के गोल्ड बॉन्ड का ऑफर मूल्य 5,334 रुपये प्रति ग्राम था.

आरबीआई ने कहा कि गोल्ड बॉन्ड की कीमत उसके पेश होने वाले सप्ताह से पिछले हफ्ते के अंतिम तीन कारोबारी दिवसों में 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने की औसत बंद कीमत पर आधारित होती है. मौजूदा सीरीज के लिए यह गणना 26 अगस्त से 28 अगस्त 2020 के औसत बंद भाव पर 5,117 रुपये प्रति 1 ग्राम की गयी है.

स्वर्ण बांड की खरीद के लिए डिजिटल भुगतान करने पर प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट मिलेगी. ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड की कीमत 5,067 रुपये प्रति ग्राम होगी. सरकार के गोल्ड बॉन्ड को रिजर्व बैंक भारत सरकार की ओर से जारी करता है. देश में सोने का आयात घटाने के लिए सरकार ने नवंबर 2015 में यह योजना पेश थी. वित्त वर्ष 2019-20 में रिजर्व बैंक ने दस किस्तों में कुल 2,316.37 करोड़ रुपये यानी 6.13 टन के गोल्ड बॉन्ड जारी किए.

20 अप्रैल को जारी की गयी थी गोल्ड स्कीम की पहली सीरीज : आगामी 31 अगस्त को सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की छठी सीरीज जारी करेगी. इसके पहले, उसने पांच सीरीज जारी कर दिया है. सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 में कुल छह सीरीज में इस बॉन्ड को जारी करने का ऐलान किया था. इसकी पहली सीरीज 20 अप्रैल को जारी की गयी थी . पहली सीरीज के लिए सरकार ने एक ग्राम सोने की कीमत 4,639 रुपये तय की गयी थी.

इससे पहले 3 अगस्‍त को खुली स्‍कीम में रिजर्व बैंक ने ऑफर प्राइस 5,334 रुपये प्रति 10 ग्राम तय किया था. यह ऑफर 3 से 7 अगस्त 2020 के बीच आया था. इससे पिछली बार के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2020-21 ऑफर का मूल्य 4,852 रुपये प्रति 10 ग्राम था. यह ऑफर 6 से 10 जुलाई के बीच आया था. बॉन्‍ड के लिए ऑनलाइन भुगतान करने वालों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिलती है.

आरबीआई जारी करेगा बॉन्ड : भारत सरकार की ओर से भारतीय रिजर्व बैंक जारी करेगा. सरकार के इस गोल्ड बॉन्ड के बारे में रिजर्व बैंक का कहना है कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कीमत 999 शुद्धता वाले सोने के लिए पिछले 3 कार्यदिवस में साधारण औसत बंद भाव (इंडिया बुलियन एंड जूलर्स एसोसिशन द्वारा प्रकाशित) मूल्य पर आधारित है.

पूरी तरह से सुरक्षित है सॉवरेन बॉन्ड में निवेश : सरकार की ओर से जारी किए जाने वाले सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करना पूरी तरह से सुरक्षित और खरा है. आम तौर पर आदमी सोने की खरीद कर घर में रखता है, तो उसे चोरी हो जाने या फिर उसके खो जाने का डर अधिक रहता है, लेकिन जब आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के जरिए सोने की खरीद करते हैं, तो आपको उसे सुरक्षित रखने का खतरा नहीं सताता और न ही उसके लिए लॉकर लेने की भारी-भरकम फीस ही चुकानी पड़ती है.

इसके साथ ही, जब आप बाजार की किसी दुकान से सोने की खरीद करते हैं, तो आपको उसकी कीमत के अलावा मेकिंग चार्ज, खरीद पर तीन फीसदी जीएसटी और फिर मेकिंग चार्ज पर 5 फीसदी जीएसटी का भी भुगतान करना पड़ता है. इससे सोने की कीमत काफी बढ़ जाती है. सॉवरेन गोल्ड बांड में निवेश पर कोई जीएसटी नहीं लगता है. यह चूंकि बांड है, इसलिए इस पर आपको किसी प्रकार के कोई मेकिंग चार्ज भी भुगतान नहीं करना पड़ता.

शुद्धता और सुरक्षा को लेकर भी नहीं रहेगा संशय : जब आप सोने की सिल्ली या सोने का आभूषण खरीदते हैं, तो आपको उसकी शुद्धता को लेकर संदेह हो सकता है. साथ ही, उसे रखना भी सुरक्षित नहीं होता है, लेकिन सॉवरेन गोल्ड बांड में शुद्धता की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं होती है.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के मुताबिक, गोल्ड बांड की कीमत इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की ओर से प्रकाशित 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत से लिंक होती है. इसके साथ ही, इसे डीमैट रूप में रखा जा सकता है, जो काफी सुरक्षित है और उस पर कोई खर्च भी नहीं होता है.

हर साल 2.50 फीसदी मिलता है ब्याज : सॉवरेन गोल्ड बांड में इश्यू प्राइस पर हर साल 2.50 फीसदी का निश्चित ब्याज मिलता है. यह पैसा हर 6 महीने में ऑटोमेटिक आपके खाते में पहुंच जाता है. गोल्ड और गोल्ड ईटीएफ पर आपको इस तरह का फायदा नहीं मिलता. एनएसई के वेबइसाट पर दी गयी जानकारी के अनुसार, सॉवरेन गोल्ड बांड में निवेश का एक फायदा यह भी है कि 8 साल के मैच्यूरिटी डेट के बाद इससे होने वाले लाभ पर कोई टैक्स नहीं लगता है. इसके साथ ही, हर 6 महीने पर मिलने वाले ब्याज पर कोई टीडीएस भी नहीं लगता.

4 किलो तक कर सकते हैं सोने की खरीद : सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के तहत कोई भी आदमी एक वित्त वर्ष में कम से कम 1 ग्राम और अधिक से अधिक 4 किलोग्राम तक वैल्यू का बॉन्ड खरीद सकता है. हालांकि, किसी ट्रस्ट के लिए खरीद की अधिकतम सीमा 20 किलोग्राम है. कोई भी व्यक्ति एक वित्त वर्ष में 500 ग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकता है. बॉन्ड का मेच्यूरिटी डेट 8 साल का है, लेकिन निवेशकों को 5 साल के बाद बाहर निकलने का मौका मिलता है.

Also Read: Gold Rate : ग्लोबल मार्केट में 2 फीसदी तक लुढ़क गयी गोल्ड प्राइस, जानिए भारत में आज किस भाव बिका सोना

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें