Sovereign Gold Bond Scheme: अगर आप सोने में सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं तो ये मौका आपका लिए सबसे बेहतरीन है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया गोल्ड बॉन्ड की बिक्री कर रही है. सरकारी स्वर्ण बॉन्ड (SGB) की दूसरी किस्त के लिए 5,923 रुपये प्रति ग्राम का निर्गम मूल्य तय किया गया है. आरबीआई ने कहा कि इस स्वर्ण बॉन्ड की बिक्री 11 सितंबर से शुरू हो गयी है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के तहत आप स्मॉल फाइनेंस बैंक और पेमेंट बैंक को छोड़ कर सभी बैंक, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, निर्धारित डाकघरों, मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड से खरीद सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.