सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका, आज से Sovereign Gold Bond Scheme की शुरुआत, जानें क्या है
कोरोना महामारी को चलते दुनिया भर में लॉकडाउन (Lockdown ) है. ऐसे में निवेश का कोई भी तरीका काम नहीं कर रहा है. ऐसे में गोल्ड (Gold) के दाम काफी तेजी से बढ़े हैं. लेकिन सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम ( Sovereign Gold Bond Scheme 2020 ) के तहत सस्ते में गोल्ड खरीदने का मौका भारत सरकार देती है. सोमवार यानी 11 मई 2020 को सरकार यह मौका दे रही है. लेकिन अगर आप इस बार नहीं ले पाते हैं, तो निराश न हों. इस साल 5 बार और ऐसे ही मौके सरकार आपको देगी. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा है कि केंद्र सरकार के बाजार-उधार कार्यक्रम के हिस्से के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स (SGB) की अगली किश्त के लिए निर्गम मूल्य 4,590 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है.
कोरोना महामारी को चलते दुनिया भर में लॉकडाउन है.ऐसे में निवेश का कोई भी तरीका काम नहीं कर रहा है. ऐसे में गोल्ड के दाम काफी तेजी से बढ़े हैं. लेकिन सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत सस्ते में गोल्ड खरीदने का मौका भारत सरकार देती है. सोमवार यानी 11 मई 2020 को सरकार यह मौका दे रही है. लेकिन अगर आप इस बार नहीं ले पाते हैं, तो निराश न हों. इस साल 5 बार और ऐसे ही मौके सरकार आपको देगी. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा है कि केंद्र सरकार के बाजार-उधार कार्यक्रम के हिस्से के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स (SGB) की अगली किश्त के लिए निर्गम मूल्य 4,590 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है.
गोल्ड बॉंन्ड खरीदने के फायदे
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर निवेश करने में 2.5 फीसदी ब्याज निवेश के बाद सोने के रेट बढ़ने के फायदे मिलते हैं. साथ ही सालाना 2.5 फीसदी ब्याज भी मिलता है. जो निवेशक के बैंक खाते में हर 6 महीने पर जमा किया जाता है. ब्याज की अंतिम किस्त मूलधन के साथ मेच्योरिटी पर दे दी जाती है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का मेच्योरिटी पीरियड 8 साल है. लेकिन अगर आप चाहें तो 5 साल, 6 साल और 7 साल के बाद भी इसे बेच सकते हैं. इसे आरबीआई द्वारा जारी किया जाता है.
कहां कर सकते हैं आवेदन
इस स्कीम के तहत कोई भी भारतीय नागरिक सस्ते में सोने की खरीदारी कर सकता है. इसमें निवेश करने के लिए आवेदन पत्र विभिन्न बैंक, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SHCIL) कार्यालयों, नामित डाकघरों और एजेंटों द्वारा प्रदान किया जाएगा. RBI की वेबसाइट से भी आवेदन पत्र डाउनलोड किया जा सकता है. बैंक ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी प्रदान कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत कोई भी भारतीय नागरिक 1 वित्त वर्ष में न्यूनतम 1 ग्राम और अधिकतम 4 किलोग्राम तक वैल्यू का सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीद सकता है वहीं किसी ट्र्स्ट के लिए खरीद की अधिकतम सीमा 20 किग्रा तय की गई है.
ऑनलाइन खरीदारी पर मिलेगी छूट
11 मई से 15 मई तक लोग इस योजना के माध्यम से सस्ता सोना खरीद सकते हैं. अगर आप चाहें तो सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को आनलाइन भी खरीद सकते हैं. दूसरी सीरीज के लिए सरकार इसकी कीमत का ऐलान 1 दिन पहले करेगी. लेकिन अगर आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड आनलाइन खरीदने पर 50 रुपये प्रति ग्राम यानी 500 रुपये प्रति 10 ग्राम की अतिरिक्त छूट तो आप ले ही सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.