irctc/indian railway: बिहार,यूपी के लिए 78 स्पेशल ट्रेन,त्योहारी सीजन में भीड़ से निपटने की रणनीति तैयार

कोरोना संक्रमण के नियमों का पूरी तरह ध्यान रखा जायेगा. भीड़ नियंत्रित रहे और नियमों का सही ठंग से पालन हो इसके लिए प्लेटफॉर्म पर ट्रेन 30 मिनट पहले लगायी जायेगी. इसमें यात्रियों को पर्याप्त समय मिलेगा ताकि वह आसानी से पूरी प्रक्रिया पालन करके यात्रा शुरू कर सकें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2021 10:03 AM

त्योहार के मौसम में एक बार फिर रेल यात्रियों की संख्या में वृद्धि होगी. रेलवे इसे लेकर अभी से तैयारी कर रहा है. दिवाली और छठ को लेकर उत्तर रेलवे ने रणनीति कैयार कर ली है. बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना तैयार है. त्योहार के मौसम को देखते हुए 78 रेलगाड़ियां चलायी जायेंगी.

कोरोना संक्रमण के नियमों का पूरी तरह ध्यान रखा जायेगा. भीड़ नियंत्रित रहे और नियमों का सही ठंग से पालन हो इसके लिए प्लेटफॉर्म पर ट्रेन 30 मिनट पहले लगायी जायेगी. इसमें यात्रियों को पर्याप्त समय मिलेगा ताकि वह आसानी से पूरी प्रक्रिया पालन करके यात्रा शुरू कर सकें.

Also Read: IRCTC/Indian Railways News: दपू रेलवे समेत चक्रधरपुर रेल मंडल को PM मोदी ने दी 7 ऑक्सीजन प्लांट की सौगात

रलवे ने 29 अक्टूबर से 10 नवंबर के बीच एक्शन प्लान लागू करेगा. इस संबंध में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को पहले ही निर्देश दे दिया गया है कि एक बार तय करने के बाद ट्रेन का प्लेटफार्म बदला नहीं जायेगा.

उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल के अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि त्योहार के समय नई दिल्ली स्टेशन पर पूर्वी क्षेत्र में जाने वाली सभी ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 16 और आनंद विहार पर प्लेटफार्म नंबर 1 से ही चलेगी. दोनों प्लेटफॉर्म गेट के पास है इसके लिए यात्रियों को लंबी दूरी तक पैदल नहीं चलना होगा.

कोरोना संक्रमण के नियमों का पालन हो इसके लिए रेलवे स्टेशन पर सैनेटाइजेशन की व्यस्था होगी. यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी. सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए बैठने व खड़े रहने के लिए भी निशान बनाये जायेंगे.

Also Read: Railway Recruitment 2021: बिना परीक्षा हो रही है रेलवे में नियुक्ति, ऐसे करें आवेदन

नियमों का पालन ठीक ढंग से हो त्योहारी सीजन में किसी को परेशानी ना हो इसके लिए पुरानी दिल्ली व आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कंट्रोल रूम बनाया जायेगा. मिनी कंट्रोल रूम में ऑपरेशन, कमर्शियल, इलेक्ट्रिकल समेत सभी विभाग के रेलवे कर्मचारी चौबीस घंटे तैनात रहेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version