SPECIAL TRAIN News : कुछ दिनों के बाद हम नये साल में प्रवेश करने वाले हैं और छुट्टियों का मौसम शुरू हो चुका है. परिवार के साथ लोग बड़ी संख्या में बाहर घूमने निकल रहे हैं. कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने पहले ही टिकट बुक करा लिया था लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो घूमने तो जाना चाहते हैं लेकिन टिकट एवेलेबल नहीं है. सभी ट्रेनों में ज्यादातर सीटें फुल हैं. यही नहीं ट्रेनों में लंबी वेटिंग आ रही है. ऐसे में लोगों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने अब स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है जिससे यात्रियों को सुविधा होगी. आइए नजर डालते हैं ऐसे कुछ ट्रेनों पर…
East Central Railway ने जानकारी दी है कि यात्रियों की सुविधा हेतु धनबाद-एरणाकुलम स्पेशल का परिचालन किया जाएगा. ट्रेन संख्या 03357 धनबाद-एरणाकुलम स्पेशल: 25.12.2022 से 29.01.2023 तक प्रत्येक रविवार को खुलेगी. वहीं ट्रेन संख्या 03358 एरणाकुलम-धनबाद स्पेशल: 27.12.2022 से 31.01.2023 तक प्रत्येक मंगलवार को खुलेगी. ये ट्रेन रांची, राउरकेला, विशाखापट्टणम, काटपाड़ी होते हुए जाएगी.
यात्रियों की सुविधा हेतु धनबाद-एरणाकुलम स्पेशल का परिचालन किया जाएगा ।
▶️03357 धनबाद-एरणाकुलम स्पेशल: 25.12.2022 से 29.01.2023 तक प्रत्येक रविवार।
▶️03358 एरणाकुलम-धनबाद स्पेशल: 27.12.2022 से 31.01.2023 तक प्रत्येक मंगलवार को ।#ECR pic.twitter.com/0Wsum5a0Dz
— East Central Railway (@ECRlyHJP) December 24, 2022
East Central Railway ने जानकारी दी है कि यात्रियों की सुविधा हेतु गया के रास्ते पटना और सिकंदराबाद के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. ट्रेन संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल: 26.12.22 से 30.01.23 तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को खुलेगी. वहीं ट्रेन संख्या 03254 सिकंदराबाद-पटना 28.12.22 से 01.02.23 तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को खुलेगी. ये ट्रेनें गोमो, रांची, रायपुर, नागपुर होते हुए चलेंगी.
Also Read: Indian Railways: गुरू गोविंद सिंह जयंती पर रेलवे का बड़ा तोहफा, पटना साहिब स्टेशन पर रुकेगी 40 ट्रेन
यात्रियों की सुविधा हेतु गया के रास्ते पटना और सिकंदराबाद के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा ।
🔴03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल: 26.12.22 से 30.01.23 तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को।
🔴03254 सिकंदराबाद-पटना : 28.12.22 से 01.02.23 तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को। pic.twitter.com/RJ4coE7VG6
— East Central Railway (@ECRlyHJP) December 24, 2022
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार की मानें तो, रेलवे मुंबई सेंट्रल और नई दिल्ली के बीच एसी स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. डालते हैं इन ट्रेनों पर नजर…
-ट्रेन नंबर 09003 मुंबई सेंट्रल- नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 23.12.2022, 30.12.2022 और 06.01.2023 को मुंबई सेंट्रल से शाम चार बजे रवाना होगी. यह ट्रेन अगले दिन सुबह 09:20 बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगी.
-वहीं वापसी में ट्रेन नंबर 09004 नई दिल्ली- मुंबई सेंट्रल स्पेशल 24.12.2022, 31.12.2022 और 07.01.2023 को नई दिल्ली से दोपहर 02.10 बजे रवाना होगी जो अगले दिन पूर्वाह्न 11.40 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंच जाएगी.
नोट: वानानुकूलित श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल ट्रेन रास्ते मे बोरीवली, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा और मथुरा जंक्शन स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.