16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SpiceJet Update: स्पाइसजेट के सिर पर मंडरा रहा खतरा, आखिर कहां बिगड़ गई बात?

स्पाइसजेट ने कहा, यह उपाय एयरलाइन की किसी कर्मचारी को नौकरी से बाहर नहीं करने की नीति के अनुरूप है. कोविड महामारी के दौरान भी एयरलाइन ने कर्मचारियों को नौकरी से नहीं निकाला था.

SpiceJet Airline Update: स्पाइसजेट ने अपने 80 पायलटों को तीन महीने के लिए बिना वेतन अवकाश पर भेज दिया है. गुरुग्राम की किफायती विमानन सेवा कंपनी ने कहा कि यह कदम लागत को सुसंगत करने के अस्थायी उपाय के तहत उठाया गया है.

स्पाइसजेट ने बयान में कहा, यह उपाय एयरलाइन की किसी कर्मचारी को नौकरी से बाहर नहीं करने की नीति के अनुरूप है. कोविड महामारी के दौरान भी एयरलाइन ने कर्मचारियों को नौकरी से नहीं निकाला था. इस कदम से पायलटों की संख्या को विमानों के बेड़े से सुसंगत किया जा सकेगा.

Also Read: DGCA ने रद्द किया SpiceJet के दो और विमानों का पंजीकरण

‘जबरन’ बिना वेतन छुट्टी पर भेजे गए पायलट एयरलाइन के बोइंग और बाॅम्बार्डियर बेड़े के हैं. एक पायलट ने कहा, हमें एयरलाइन के वित्तीय संकट की जानकारी है, लेकिन अचानक लिये गए इस फैसले से हमें झटका लगा है. तीन माह बाद कंपनी की वित्तीय स्थिति क्या होगी इसको लेकर भी अनिश्चितता है. इस बात का कोई आश्वसन नहीं दिया गया है कि छुट्टी पर भेजे गए पायलटों को वापस बुलाया जाएगा.

स्पाइसजेट के सिर पर मंडरा रहा खतरा

देश के एविएशन सेक्टर में की स्थिति ठीक नहीं है. पिछले कुछ सालों के दौरान किंगफिशर (Kingfisher) और जेट एयरवेज (Jet Airways) को डूबते होते हुए हम सभी देख चुके हैं. अब इस कड़ी में एक नया नाम स्पाइसजेट (Spicejet) का जुड़ सकता है. कभी भारतीय एयरलाइन सेक्टर में सफलता का पर्याय रही स्पाइसजेट विमानन कंपनी पिछले कुछ महीनों से एक के बाद एक नये संकटों का सामना करना पड़ रहा है.

एक-एक कर लग रहे झटके

स्पाइसजेट के लिए बड़ा संकट साल 2020 की शुरुआत में हुई, जब कोविड महामारी आयी, जो विमानन सेक्टर के लिए बुरे दिन लेकर आयी. इसके चलते कुछ समय के लिए सभी एयरलाइन कंपनियों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया. स्पाइसजेट ने भी अन्य विमानन कंपनियों की तरह महामारी का सामना जैसे-तैसे किया. इसके बाद जब स्थिति थोड़ी सामान्य हुई, तब स्पाइसजेट के सामने नियामकीय पाबंदियों की चुनौतियां आ गईं. तकनीकी खामियों के चलते लगी उक्त पाबंदी के कारण कंपनी को अपने बेड़े के लगभग आधे विमानों को परिचालन से बाहर करना पड़ा. स्पाइसजेट की स्थिति ऐसी हो गई कि वह लीज पर लिये गए विमानों की किस्तें चुकाने में चूकने लगी. इस वजह से पिछले साल अगस्त में कंपनी को अपने छह एयरक्राफ्ट डीरजिस्टर करने पड़े.

Also Read: SpiceJet: दिल्ली से नासिक जा रहे स्पाइसजेट विमान में आयी तकनीकी खराबी, बीच रास्ते से लौटा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें