स्पाइसजेट पायलटों को दे रहा है लॉकडाउन के बाद उड़ान भरने का खास प्रशिक्षण
रिचालन की शुरुआत को लेकर भले ही केंद्र ने अभी किसी निश्चित तारीख की घाेषणा नहीं की है. लेकिन, एयरलाइन प्रमुख स्पाइसजेट ने लॉकडाउन के बाद महामारी के प्रति बरती जानेवाली सावधानियों के लिए अपने पायलटों को प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है.
दिल्ली ब्यूरो : परिचालन की शुरुआत को लेकर भले ही केंद्र ने अभी किसी निश्चित तारीख की घाेषणा नहीं की है. लेकिन, एयरलाइन प्रमुख स्पाइसजेट ने लॉकडाउन के बाद महामारी के प्रति बरती जानेवाली सावधानियों के लिए अपने पायलटों को प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है. हाल में एयरलाइन ने कोरोना के लिए विशेष प्रोटोकॉल तैयार किया गया है, जिसमें स्पाइसजेट ने सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष जोर दिया है. महामारी से बचाव को लेकर तैयार किये गये नये नियमों के तहत स्पाइसजेट चेक-इन काउंटर से लेकर टर्मिनल पर चलनेवाली बसों और विमान पर सवार होने तक की प्रक्रिया में सोशल डिस्टेंसिंग व महामारी से जुड़ी अन्य हिदायतों पर जोर दे रही है.
Also Read: ‘Lockdown में डीजीसीए की अनुमति के बिना डोमेस्टिक एयरलाइंस ने शुरू की टिकटों की एडवांस बुकिंग’
एयरलाइन ने विशेष पहचान के लिए कोच और विमान सीटों पर एक्स का निशान बनाया है. विमान में चढ़नेवाली सीढ़ी पर रात में चमकनेवाली स्याही से निशान बनाये गये हैं, जिससे कि यात्री अंधेरे में भी सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन कर सकें. इसके अलावा एयरलाइन नयी परिस्थितियों में ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड को संचालित करने के लिए चालक दल को प्रशिक्षित कर रही है.
पिछले महीने विमानन नियामक डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) की ओर से विमान के अंदर यात्रियों को एक दूसरे के बीच एक सीट छोड़ कर बैठने का निर्देश दिया था. डीजीसीए ने निर्देश जारी करते हुए कहा था कि चेक-इन के समय सीट आवंटन में दो यात्रियों के बीच एक सीट खाली रखने का सख्ती से पालन होना चाहिए. ऐसा यात्रियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने और कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार से बचने के उद्देश्य से किया गया था.
लॉकडाउन के बाद उड़ान भरने के लिए विशेष खाका तैयार करने के अलावा एयरलाइन ने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों मार्गों पर मेडिकल कार्गो की सबसे बड़ी खेप के आदान-प्रदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. स्पाइसजेट ने लॉकडाउन शुरू होने के बाद से 220 उड़ानों का संचालन किया, जिसमें 1850 टन से अधिक कार्गो शामिल रहा. यह अन्य सभी घरेलू एयरलाइनों से दोगुना है. इनमें 61 अंतर्राष्ट्रीय कार्गो उड़ानें भी शामिल रहीं. एयरलाइन ने अबू धाबी, कुवैत, सिंगापुर, हो ची मिन्ह सिटी, हांगकांग व अन्य स्थानों पर विशेष आपूर्ति के लिए इन उड़ानों का संचालन किया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.