19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब हवाई यात्रा की टिकट EMI पर उपलब्ध, नहीं लगेगा ब्याज

कोरोना संकट और लगातार बढ़ती महंगाई के बाद मध्यम वर्ग परिवार के लिए कहीं भी यात्रा की योजना बनाना आसान नहीं है. ऐसे में स्पाइसजेट ने शानदार योजना की शुरुआत की है. यात्री टिकट के लिए तीन, छह या 12 किस्तों में भुगतान कर सकेंगे.

अगर आप पूरे परिवार के साथ यात्रा की योजना बना रहे हैं और बजट कम है तो स्पाइसजेट अब आपको शानदार मौका दे रहा है जब आप किश्तों में टिकट खरीद सकते हैं. कोरोना संक्रमण के कम होते खतरे के बाद लोग अपने परिवारों के साथ यात्रा की योजना बना रहे हैं.

कोरोना संकट और लगातार बढ़ती महंगाई के बाद मध्यम वर्ग परिवार के लिए कहीं भी यात्रा की योजना बनाना आसान नहीं है. ऐसे में स्पाइसजेट ने शानदार योजना की शुरुआत की है. यात्री टिकट के लिए तीन, छह या 12 किस्तों में भुगतान कर सकेंगे.

Also Read: Air India News: एयर इंडिया को खरीदने के लिए टाटा ग्रुप और स्पाइसजेट में जंग, नेटवर्क बढ़ाने की रेस में शामिल

विमानन कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘शुरुआती पेशकश के तहत ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त लागत (बिना ब्याज) के तीन महीने की ईएमआई के विकल्प का लाभ ले सकेंगे. कंपनी ने बताया कि ईएमआई योजना का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को पैन नंबर, आधार नंबर या वीआईडी जैसे बुनियादी ब्यौरे देने होंगे और इसे पासवर्ड से सत्यापित करना होगा.

Also Read: फिर लौट रहा है कोरोना ? दिल्ली में हफ्ते भर में बढ़े 30 कंटेनमेंट जोन

ग्राहकों को अपनी यूपीआई आईडी से पहली ईएमआई का भुगतान करना होगा और बाद की ईएमआई उसी यूपीआई आईडी से काट ली जाएगी. स्पाइसजेट ने बताया कि ईएमआई योजना का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को किसी क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का विवरण देने की जरूरत नहीं है

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें