ट्रेन से भी कम कीमत पर करें हवाई जहाज का सफर, स्पाइस जेट लेकर आया जबरदस्त ऑफर

गणतंत्र दिवस के अवसर पर एयर लाइन कंपनी स्पाइसजेट अपने ग्राहकों के लिए जबरदस्त ऑफर लेकर आया है. इस खास ऑफर के तहत आप महज 1,126 रुपये में ही हवाई जहाज में टिकट बुक कर सकेंगे.

By Vyshnav Chandran | January 24, 2023 2:03 PM

SpiceJet Republic Day Offer: अगर आप इस महीने कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो एयरलाइन कंपनी स्पाइस जेट आपके लिए एक कमाल का ऑफर लेकर आयी है. इस ऑफर का फायदा उठाकर आप ट्रेन के टिकट से भी कम कीमत पर फ्लाइट की टिकट बुक कर सकेंगे. बता दें यह ऑफर गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिया जा रहा है और इसके तहत आप महज 1126 रुपये में ही फ्लाइट की टिकट्स बुक करा सकेंगे. SpiceJet की तरफ से दिए जा रहे इस ऑफर के तहत आप 24 जनवरी से लेकर 30 जनवरी तक यात्रा कर सकते हैं. बता दें कंपनी ने इस ऑफर से जुड़ी कुछ शर्तें भी रखी हैं.

ये हैं SpiceJet की शर्तें

अपनी शर्तों के बारे में बताते हुए SpiceJet ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा कि- अब आप सिर्फ 1,126 रुपये में ही डोमेस्टिक एयर ट्रेवल कर सकेंगे. कंपनी के तरफ से दिए जा रहे ये ऑफर्स 24 से लेकर 29 जनवरी तक जारी रहेंगे. आपको इसी दौरान एयर टिकट बुक कराना होगा. वहीं, ऑफर के तहत बुक की गयी टिकट से आप 24 से लेकर 30 जनवरी के बीच सफर कर सकेंगे.

इन प्लैटफॉर्म्स पर उब्लब्ध होगी ऑफर

अगर आप स्पाइस जेट एयरलाइन की तरफ से दिए जा रहे ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो बता दें, यह ऑफर आपको सिटी ऑफिस, एयरपोर्ट, ऑफिशियल वेबसाइट, मोबिएल ऐप और ट्रेवल एजेंट्स के पास से मिल जाएगा. इस बात की जानकारी खुद कंपनी ने दी है. जानकारी के लिए बता दें यह ऑफर पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध होगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version