स्पाइसजेट ने 80 पायलटों को बिना वेतन के जबरन छुट्टी पर भेजा, कॉस्ट कटिंग के लिए कंपनी ने उठाया कदम

स्पाइसजेट द्वारा जबरन तीन महीने के लिए बिना वेतन के अवकाश पर भेजे जाने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए विमानन कंपनी के एक पायलट ने कहा कि हमें एयरलाइन के वित्तीय संकट की जानकारी है, लेकिन अचानक लिए गए इस फैसले से हमें झटका लगा है.

By KumarVishwat Sen | September 20, 2022 9:58 PM

नई दिल्ली : स्पाइसजेट ने अपने 80 पायलटों को बिना किसी वेतन के जबरन तीन महीने के लिए अवकाश पर भेज दिया है. हरियाणा के गुड़गांव की विमानन सेवा कंपनी ने पायलटों को तीन महीने के अवकाश पर भेजने के बाद मंगलवार को कहा कि यह कदम लागत को सुसंगत (कॉस्ट कटिंग) करने के अस्थायी उपाय के तहत उठाया है. स्पाइसजेट ने बयान में कहा कि यह उपाय एयरलाइन की किसी कर्मचारी को नौकरी से बाहर नहीं करने की नीति के अनुरूप है. कोरोना महामारी के दौरान भी एयरलाइन ने कर्मचारियों को नौकरी से नहीं निकाला था. इस कदम से पायलटों की संख्या को विमानों के बेड़े से सुसंगत किया जा सकेगा. जबरन बिना वेतन छुट्टी पर भेजे गए पायलट एयरलाइन के बोइंग और बाम्बार्डियर बेड़े के हैं.

पायलटों को वापस बुलाए जाने पर संशय बरकरार

स्पाइसजेट द्वारा जबरन तीन महीने के लिए बिना वेतन के अवकाश पर भेजे जाने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए विमानन कंपनी के एक पायलट ने कहा कि हमें एयरलाइन के वित्तीय संकट की जानकारी है, लेकिन अचानक लिए गए इस फैसले से हमें झटका लगा है. तीन महीने बाद कंपनी की वित्तीय स्थिति क्या होगी, इसको लेकर भी अनिश्चितता है. इस बात का कोई आश्वसन नहीं दिया गया है कि छुट्टी पर भेजे गए पायलटों को वापस बुलाया जाएगा.

स्पाइसजेट ने बिना वेतन के कई बार दिया अवकाश

स्पाइसजेट के मौजूदा और कुछ पूर्व कर्मचारियों ने बताया कि यह पहली बार है, जबकि एयरलाइन ने कोरोना महामारी की वजह से पायलटों को जबरन छुट्टी पर भेजा है. स्पाइसजेट के एक पूर्व कर्मचारी ने बताया कि महामारी की वजह से विदेशी पायलटों को बर्खास्त किया गया था, जबकि 2020 से चालक दल के सदस्यों को एक से अधिक बार बिना वेतन छुट्टी पर भेजा गया है. इसके अलावा कर्मचारियों के वेतन में भी कटौती की गई है.

Also Read: स्पाइसजेट के 90 पायलट नहीं उड़ा सकेंगे बोइंग-737 मैक्स विमान, जानें DGCA ने क्यों उठाया ये कदम
लंबे वक्त से बेड़े से बाहर खड़े हैं मैक्स विमान

इस बीच, स्पाइसजेट ने बयान में कहा कि उसने 737 मैक्स विमानों को खड़ा किए जाने के बाद 2019 में अपने बेड़े में 30 से अधिक विमान जोड़े हैं. एयरलाइन ने इस उम्मीद में कि मैक्स विमान जल्द दोबारा परिचालन में आएंगे, पायलटों की नियुक्ति जारी रखी है, लेकिन लंबे समय से मैक्स विमान खड़े हैं, इस वजह से अब पायलटों की संख्या ज्यादा हो गई है. बयान में कहा गया है कि जल्द मैक्स विमान बेड़े में फिर शामिल होंगे. इसके साथ ही पायलटों को दोबारा काम पर बुलाया जाएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version