Spicejet Discount Offer: अगर आप सीनियर सिटीजन हैं और हवाई यात्रा करने की सोच रहें हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. क्योंकि, हवाई यात्रा के लिए टिकट बुक कराने पर अब आपको डिस्काउंट मिलेगा. प्राइवेट एयरलाइंस स्पाइसजेट (SpiceJet) ने कहा है कि, कंपनी सीनियर सिटीजन को टिकट बुकिंग पर 14 फीसदी तक का डिस्काउंट मुहैया कराएगी.
स्पाइसजेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि, सभी गोल्डन कपल्स को हम आमंत्रित कर रहे हैं. वे विशेष किराए का आनंद लें, सीनियर सिटीजन को अपने फ्लाइट टिकट पर 14 फीसदी तक की छूट मिलेगी. आप अपने साथी के साथ इस वैलेंटाइन डे पर एक नई और रोमांचक जगह पर टैग करें.
Calling all golden couples. Enjoy special fares, Senior Citizen get up to 14% off on your flight tickets. Now tag along with your partner to a new and exciting place this Valentine’s Day.
Book tickets on https://t.co/PykmFjYcix or download the app. #FlySpiceJet #Seniorcitizen pic.twitter.com/moupyF9BFs— SpiceJet (@flyspicejet) February 2, 2022
स्पाइसजेट ने अपनी घोषणा में कहा है कि ये छूट वरिष्ठ नागरिकों के लिए बुक किए गए फ्लाइट टिकट पर है. कंपनी ने कहा है कि वरिष्ठ नागरिक को छूट के लिए अपने जन्म तिथि के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र लेकर जाना होगा. कंपनी ने कहा कि इसे एयरपोर्ट पर चेक इन करते समय दिखाना होगा.
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट की ओर से स्पाइसजेट को बड़ी राहत दी गई. सुप्रीम कोर्ट ने भुगतान विवाद मामले में एयरलाइंस को बंद करने के मद्रास हाई कोर्ट के फैसले को तीन हफ्ते बाद टेस्ट करने को कहा है. इसके साथ एससी ने एयरलाइन को बंद करने के फैसले पर भी तीन हफ्ते के लिए स्टे दे दिया है.
Posted by: Pritish Sahay
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.