SpiceJet शिलांग में शेड्यूल उड़ान भरने वाली तीसरी कंपनी, दिल्ली से शिलांग की सीधी विमान सेवा शुरू

स्पाइसजेट ने दिल्ली से शिलांग के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू कर दी है, इसका परिचालन सप्ताह में दो दिन होगा. एयरलाइन के अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि दिल्ली-शिलांग विमान सेवा का परिचालन सोमवार और शुक्रवार को किया जाएगा

By Agency | February 25, 2023 4:57 PM

शिलांग: विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने दिल्ली से शिलांग के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू कर दी है, इसका परिचालन सप्ताह में दो दिन होगा. एयरलाइन के अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि दिल्ली-शिलांग उड़ान सेवा का परिचालन सोमवार और शुक्रवार को किया जाएगा. इंडिगो और अलायंस एयर के बाद स्पाइसजेट शिलांग से शेड्यूल उड़ान शुरू करने वाली तीसरी एयरलाइन कंपनी बन गई है.

दिल्ली से 18 यात्रियों को लेकर पहुंची विमान

शिलांग हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि, “शुक्रवार को दिल्ली से 18 यात्रियों को लेकर आई स्पाइसजेट की पहली उड़ान यहां उतरी. उसी विमान ने यहां से 12 यात्रियों के साथ वापसी की उड़ान भरी.”

जनवरी में हुआ था MOU

उन्होंने बताया कि इस दौरान परिवहन विभाग के सचिव एच खारमाल्कि और एमटीसी के प्रबंध निदेशक केएल नोंगब्री समेत कई अधिकारी मौजूद थे. स्पाइसजेट ने मेघालय की राजधानी शिलांग को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जोड़ने के लिए जनवरी में राज्य सरकार के साथ एक MOU किया था.

भाषा इनपुट के साथ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version