Loading election data...

SpiceJet को लगा तगड़ा झटका, कंपनी के दो सीनियर अधिकारियों ने दिया इस्तीफा, 7% से ज्यादा टूटा शेयर का भाव

SpiceJet: हाल ही में स्पाइसजेट को करीब 1000 करोड़ रुपये का फंड मिला है. कंपनी अभी रिस्ट्रक्चरिंग फेज में है. कंपनी ने कॉस्ट कटिंग के नाम पर करीब 800 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया था.

By Madhuresh Narayan | March 12, 2024 12:43 PM

SpiceJet: भारत में सस्ता उड़ान उपलब्ध कराने वाली कंपनी स्पाइसजेट को बड़ा झटका लगा है. बताया जा रहा है कि पैसों की कमी से जूझ रही विमानन कंपनी के वाणिज्यिक दल के कई सदस्यों ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, एयरलाइन की चीफ कमर्शियल ऑफिसर शिल्पा भाटिया और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अरुण कश्यप ने अपना इस्तीफा दे दिया है. एयरलाइन के प्रवक्ता ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि स्पाइसजेट के रणनीतिक पुनर्गठन के तहत मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी सहित वाणिज्यिक दल के कई सदस्यों ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि हाल में पूंजी जुटाने के साथ ही कंपनी पिछले सभी विवादों के समाधान की प्रक्रिया तेज कर रही है और राजस्व तथा यात्रियों की संख्या में महत्वपूर्ण वृद्धि हो रही है. हालांकि, बताया जा रहा है कि दोनों अधिकारी अभी नोटिस पीरियड में हैं जो 31 मार्च को खत्म हो रहा है. बता दें कि हाल ही में कंपनी को करीब 1000 करोड़ रुपये का फंड मिला है. कंपनी अभी रिस्ट्रक्चरिंग फेज में है. कंपनी ने कॉस्ट कटिंग के नाम पर करीब 800 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया था.

Read Also: म्यूचुअल फंड में बढ़ा महिला निवेशकों का विश्वास, तीन साल में 6 प्रतिशत बढ़ी हिस्सेदारी

Spicejet share price.

धम से गिरे शेयर के भाव

विमान कंपनी के दो सीनियर अधिकारियों के इस्तीफा देने की खबर के बाद कंपनी स्टॉक टूट गए. दोपहर 12.17 बजे कंपनी के शेयर 6.98 प्रतिशत यानी 4.23 रुपये गिकर 56.35 रुपये पर कारोबार कर रहा था. जबकि, सुबह 11.10 बजे कारोबार के दौरान भाव 7.20 प्रतिशत तक टूटकर 56.22 रुपये पर पहुंच गया था. पिछले 10 दिनों में कंपनी के स्टॉक में करीब 10.91 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है. वहीं, एक महीने में निवेशकों को 13.75 प्रतिशत का तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. हालांकि, छह माही के आधार पर कंपनी के निवेशक अभी भी 39.31 प्रतिशत और सालाना आधार पर 63.52 प्रतिशत लाभ में हैं.

COO अरुण कश्यप ने पिछले महीने छोड़ी थी कंपनी

स्पाइस जेट के COO अरुण कश्यप ने पिछले महीने नौकरी छोड़ी थी. इसके बाद, उन्होंने एअर इंडिया में चीफ ट्रांसफॉर्मेशन ऑफिसर के पद पर नौकरी ज्वाइन किया था. हालांकि, करीब एक साल के अंदर फिर से एयर इंडिया को छोड़कर वापस स्पाइसजेट में आ गए थे. उन्होंने जेट एयरवेज और ओमान एयर में भी काम किया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version