SRM Contractors Limited IPO: आखिरी दिन 86.57 गुना सब्सक्राइब हुआ आईपीओ, GMP से बंपर लिस्टिंग के मिल रहे संकेत

SRM Contractors Limited IPO: एसआरएम कॉन्ट्रेक्टर्स के आईपीओ को निवेशकों अच्छा सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ. आईपीओ के लिए बोली लगाने के आखिरी दिन इसे 86 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया. इसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 200-210 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इससे पहले एसआरएम कॉन्ट्रेक्टर्स ने एंकर निवेशकों से 39 करोड़ रुपये जुटा लिये हैं.

By Madhuresh Narayan | March 29, 2024 9:29 AM

SRM Contractors Limited IPO: भारतीय शेयर बाजार में आईपीओ का जलवा बरकरार है. एसआरएम कॉन्ट्रेक्टर्स के आईपीओ को बोली लगाने के आखिरी दिन 86.57 गुना सब्सक्राइब किया गया. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी की 43,40,100 शेयरों की पेशकश पर 37,57,05,680 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं. गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 214.93 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. जबकि, खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) के खंड को 46.97 गुना और पात्र संस्थागत खरीदार (QIB) के हिस्से को 59.59 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. आईपीओ के तहत 62,00,000 नए शेयर जारी किए गए हैं. इसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 200-210 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इससे पहले एसआरएम कॉन्ट्रेक्टर्स ने एंकर निवेशकों से 39 करोड़ रुपये जुटा लिये हैं.

कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट

आईपीओ के लिए आवेदन करने के बाद, निवेशक अब शेयरों के अलॉटमेंट का इंतजार कर रहे हैं. कंपनी के द्वारा शेयरों का अलॉटमेंट एक अप्रैल को किया जाना है. जबकि, रिफंड का प्रोसेस कंपनी के द्वारा दो अप्रैल को शुरु किया जाएगा. इसी दिन, शेयरों को निवेशकों को डिमैट खाते में भेज दिया जाएगा. कंपनी की लिस्टिंग BSE और NSE पर तीन अप्रैल को होने की संभावना है.

Also Read: बाजार से 1100 करोड़ जुटाने की कोशिश करेगी ये ज्वेलर्स कंपनी, सेबी के पास दिया पेपर

क्या करती है कंपनी

कंपनी की कोशिश बाजार से 130.20 करोड़ रुपये जमा करने की है.एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स के पास राजमार्ग, पुलों, सुरंगों, ढलान स्थिरीकरण परियोजनाओं पर काम करने का एक्सपिरियंस है. इसकी स्थापना साल 2008 में हुई थी.

आईपी के पैसों का क्या करेगी कंपनी

कंपनी की आईपीओ के माध्यम से जमा पैसों से बिल्डिंग मैटेरियल और मशीनरी की खरीदारी करने वाली है. इसके साथ, कुछ पैसों का इस्तेमाल ऋण को चुकाने में भी किया जाएगा. वर्किंग कैपिटल बढ़ाने और जनरल कॉर्पोरेट कामों के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाएगा.

क्या है जीएमपी

कंपनी के शेयरों पर ग्रे मार्केट में 125 रुपये का प्रीमियम चल रहा है. इससे इसके 335 रुपये पर लिस्ट होने की संभावना जतायी जा रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version