14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑफिस जाकर काम करने को तैयार नहीं लोग, Work From Home खत्म होते ही 800 कर्मचारियों ने दिया इस्तीफा

Work From Home: जिस कंपनी के 800 कर्मचारियों ने इस्तीफा दिया है, उसका नाम है व्हाइटहैट जूनियर (WhiteHat Jr). दो महीने के भीतर ऑनलाइन कोडिंग सिखाने वाली इस कंपनी के कर्मचारियों ने इस्तीफा दे दिया है.

नयी दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना (Coronavirus Pandemic) की वजह से देश-दुनिया की कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) की शुरुआत की थी. अब जबकि कोरोना संक्रमण की रफ्तार बहुत धीमी पड़ चुकी है, तो कंपनियां वर्क फ्रॉम ऑफिस (Work From Office) शुरू कर रही हैं. लेकिन, कर्मचारी काम करने के लिए ऑफिस जाने को तैयार नहीं हैं. यही वजह है कि एक कंपनी के 800 कर्मचारियों ने इस्तीफा दे दिया है.

WhiteHat Jr के 800 कर्मचारियों ने छोड़ दी नौकरी

जिस कंपनी के 800 कर्मचारियों ने इस्तीफा दिया है, उसका नाम है व्हाइटहैट जूनियर (WhiteHat Jr). दो महीने के भीतर ऑनलाइन कोडिंग सिखाने वाली इस कंपनी के कर्मचारियों ने इस्तीफा दे दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि 18 मार्च को WhiteHat Jr ने वर्क फ्रॉम होम खत्म करने की घोषणा की. कर्मचारियों से कहा गया कि वे 18 अप्रैल से ऑफिस में आकर काम करना शुरू करें.

सेल्स, कोडिंग और मैथ के टीचर ने दिया इस्तीफा

कंपनी के इस आदेश के बाद से अब तक 800 से ज्यादा कर्मचारियों ने इस्तीफा दे दिया है. जिन कर्मचारियों ने इस्तीफा दिया है, उनमें सेल्स, कोडिंग और मैथ टीम के कर्मचारी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि आने वाले महीनों में और कर्मचारी इस्तीफा दे सकते हैं.

Also Read:
WFH: ‘वर्क फ्रॉम होम’ में लैपटॉप की समस्या का सामना कर रहे गूगल के कर्मचारी

कर्मचारियों की हैं कई समस्याएं, लगा रहे कई आरोप

  • कर्मचारियों की अलग-अलग तरह की पारिवारिक समस्याएं हैं. किसी के साथ बच्चे और उनके स्कूल की समस्या है, तो किसी के साथ बीमार माता-पिता हैं. अन्य पारिवारिक जिम्मेदारियां भी हैं.

  • यह लागत घटाने की सोची-समझी रणनीति है. कंपनी घाटे में चल रही है. बाजार में अपना नाम खराब किये बिना लागत कम करने का यह एक तरीका है. इसे कर्मचारियों की छंटनी करने का भी एक तरीका माना जा रहा है.

  • इस्तीफे के पीछे की वजह सैलरी भी है. भर्ती के समय कर्मचारियों से कहा गया था कि WhiteHat Jr के गुरुग्राम, मुंबई और बेंगलुरु ऑफिस में उन्हें काम करना होगा. दो साल तक घर से काम करने के बाद कर्मचारियों की सैलरी बढ़नी चाहिए, ताकि वे महंगे शहरों का खर्च वहन कर सकें.

Whitehat Jr का पक्ष

Whitehat Jr की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि बैक टू वर्क ड्राइव के तहत सेल्स और सपोर्ट कर्मचारियों से गुड़गांव और मुंबई के कार्यालय में 18 अप्रैल से काम पर लौटने को कहा गया. मेडिकल और व्यक्तिगत समस्या से जूझ रहे लोगों को इससे छूट दी गयी है. उनकी जरूरत के मुताबिक, उनको उनकी जरूरत के मुताबिक सहायता उपलब्ध करायी गयी है. हमारे टीचर्स वर्क फ्रॉम होम जारी रखेंगे.

Whitehat Jr ने अपना विजन भी बताया है. उसने कहा है कि उसका उद्देश्य भारत में शिक्षा तक सबकी पहुंच सुनिश्चित करने के साथ-साथ नेक्स्ट जेनरेशन को नयी विधा सीखने के लिए प्रेरित करना है, ताकि वे भविष्य की प्रौद्योगिकी (टेक्नोलॉजी) को सीख सकें. हम छात्रों के लिए प्रासंगिक पाठ्यक्रम विकसित करने में निवेश करते हैं और प्रशिक्षण मानकों के साथ एक मजबूत शिक्षक तैयार करते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें