IPO: स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग का आईपीओ पेश होते ही फुल सब्सक्राइब, जानें क्या है प्राइस बैंड

IPO: स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड का IPO पहले दिन ही 3.22 गुना सब्सक्राइब हो गया. यह IPO निवेशकों के लिए कई अवसर प्रदान करता है. निवेश करने से पहले निवेशक कंपनी के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) और अन्य संबंधित दस्तावेजों की पूरी जानकारी लें.

By KumarVishwat Sen | January 6, 2025 1:11 PM

IPO: स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) सोमवार को निवेशकों के लिए खुलते ही पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया. NSE डेटा के अनुसार, इस IPO को 2,08,29,567 शेयरों के मुकाबले 6,70,40,315 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जिससे यह 3.22 गुना सब्सक्रिप्शन तक पहुंच गया.

खुदरा और गैर-संस्थागत निवेशकों का सब्सक्रिप्शन

  • खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII): 4.47 गुना सब्सक्रिप्शन
  • गैर-संस्थागत निवेशकों (NII): 4.42 गुना सब्सक्रिप्शन

एंकर निवेशकों से 123 करोड़ रुपये जुटाए

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने अपने इश्यू से पहले एंकर निवेशकों से 123 करोड़ रुपये जुटाए. IPO का प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. यह 8 जनवरी को बंद होगा.

IPO की संरचना और उपयोग

कुल 410.05 करोड़ रुपये के इस IPO में दो घटक शामिल हैं.

  • 210 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयरों का इश्यू
  • 1.43 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS)

IPO से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल

  • 130 करोड़ रुपये कंपनी का कर्ज चुकाने के लिए
  • 30 करोड़ रुपये सहायक कंपनी एस2 इंजीनियरिंग इंडस्ट्री में निवेश के लिए
  • 20 करोड़ रुपये अकार्बनिक वृद्धि (इनऑर्गैनिक ग्रोथ) के लिए
  • 10 करोड़ रुपये मशीनरी और उपकरणों की खरीद के लिए
  • अन्य राशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए

कंपनी का व्यवसाय और प्रमुख ग्राहक

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड फार्मास्युटिकल और केमिकल निर्माताओं को टर्नकी सॉल्यूशंस प्रदान करती है. इसमें डिजाइन, इंजीनियरिंग, विनिर्माण, असेंबली और इंस्टॉलेशन शामिल हैं.

कंपनी के कुछ प्रमुख ग्राहक

  • अरबिंदो फार्मा
  • कैडिला फार्मास्युटिकल्स
  • ग्रैन्यूल्स इंडिया लिमिटेड
  • मैकलियोड्स फार्मास्युटिकल्स
  • पीरामल फार्मा
  • सुवेन फार्मास्युटिकल्स

इसे भी पढ़ें: आधे भारत के लोगों को एसआईपी के प्रकारों की नहीं है जानकारी, 1 में ही भिड़े रहते हैं लोग

प्रमुख प्रबंधक और लिस्टिंग

  • बुक रनिंग लीड मैनेजर्स: IIFL कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड
  • रजिस्ट्रार: KFin टेक्नोलॉजीज
  • शेयर सूचीबद्धता: BSE और NSE

इसे भी पढ़ें: सट्टा मटका में पैसा लगाने पर सीधे जेल, एसआईपी से होगी मोटी कमाई; जानें सजा-मजा

इसे भी पढ़ें: SIP: एचडीएफसी के इस फंड को आधा भारत नहीं जानता, वर्ना 1000 देकर बन जाता 2 करोड़ का मालिक

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version