13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SBI: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ब्याज से की बंपर कमाई, मुनाफा ₹16880 करोड़ पहुंचा

State Bank of India: स्टेट बैंक के द्वारा 16880 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया गया है. पिछले साल की समान तिमाही में बैंक को 6068 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था. कंपनी ने बताया कि उसका ब्याज से मुनाफा हुआ है.

State Bank of India: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इस वित्त वर्ष के पहले तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. बैंक के द्वारा 16880 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया गया है. पिछले साल की समान तिमाही में बैंक को 6068 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था. कंपनी ने बताया कि उसका ब्याज से मुनाफा हुआ है. यह 31196 करोड़ रुपए से बढ़कर 38904 करोड़ रुपए हो गया है. पहले तिमाही में बैंक के फंसे लोन के मामलों में भी गिरावट देखने को मिली. बैंक का ग्रॉस NPA 2.78 प्रतिशत से घटकर 2.76 प्रतिशत हो गया. हालांकि, आकड़ों में बैंक के एनपीए सुधार को केवल संतोषजनक बताया जा रहा है.

बैंक ने कमाया 95,975 करोड़ रुपये ब्याज

बैंक ने बताया कि उसके बेहतर प्रदर्शन में खराब ऋणों में कमी और ब्याज आय में सुधार का विशेष योगदान रहा. एसबीआई ने 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में 6,068 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक 2023-24 की पहली तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 1,08,039 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 74,989 करोड़ रुपये थी. समीक्षाधीन तिमाही में बैंक ने 95,975 करोड़ रुपये की ब्याज आय अर्जित की, जो एक साल पहले इसी अवधि में 72,676 करोड़ रुपये थी. जून 2023 के अंत में बैंक का सकल एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) घटकर 2.76 प्रतिशत रह गया, जो एक साल पहले 3.91 प्रतिशत था.

Also Read: Business News Live: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने साल के पहले तिमाही में की बंपर कमाई, 56 प्रतिशत बढ़ा मुनाफा

स्टेट बैंक का एनपीए 0.71 प्रतिशत घटा

इसी तरह, शुद्ध एनपीए भी जून 2023 में घटकर 0.71 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले एक प्रतिशत था. समीक्षाधीन अवधि में एसबीआई का समेकित शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 18,537 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 7,325 करोड़ रुपये था. इस दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 1,32,333 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 94,524 करोड़ रुपये थी. जून तिमाही में बैंक ने अपने गैर-जीवन बीमा उद्यम एसबीआई जनरल इंश्योरेंस में 489.67 करोड़ रुपये का निवेश किया. इसके अलावा आठ क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) में 82.16 करोड़ रुपये का निवेश किया गया.

Also Read: सऊदी अरब जारी रखेगा कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती, 3 फीसदी बढ़े दाम, मगर पटना से उदयपुर तक सस्ता हुआ पेट्रोल

1955 में हुई थी बैंक की स्थापना

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) भारतीय बैंकों में सबसे बड़ा और सरकार द्वारा स्वामित्व में होने वाला एक पब्लिक सेक्टर बैंक है। यह भारत की सबसे पुरानी और अग्रणी वित्तीय संस्था है जिसे 1 जुलाई 1955 को स्थापित किया गया था। भारत सरकार के द्वारा स्थापित होने के कारण यह सरकारी बैंक मानी जाती है. SBI विश्वसनीयता, सुरक्षा, और उच्च स्तरीय सेवा के लिए जानी जाती है। इसके पास व्यापक बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं हैं जो ग्राहकों को विभिन्न विकल्प और उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करती हैं. SBI के प्रमुख कार्यालय भारत के मुंबई शहर में स्थित हैं। इसके अलावा, इसकी शाखाएं और ऑटोमेटेड टेलर मशीन (ATM) देशभर में विभिन्न शहरों और गांवों में हैं, जिससे व्यापक सेवा क्षेत्र किया जाता है. SBI का मुख्य लक्ष्य ग्राहकों को उच्च स्तरीय सेवा प्रदान करना और उनकी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करना होता है. यह भारत में लाखों ग्राहकों की पहचान है और विभिन्न वित्तीय समस्याओं के लिए एक सुरक्षित और विश्वसनीय स्थान है.

क्या सेवाएं देती है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

खाता: बचत खाता, चेकिंग खाता, विदेशी खाता, आदि

ऋण: व्यक्तिगत ऋण, गृह ऋण, व्यवसायिक ऋण, शिक्षा ऋण, आदि

कार्ड: डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पूर्व-मुख्यमंत्री कृषि संशोधन ऋण कार्ड, आदि

डिपॉज़िट: फिक्स्ड डिपॉज़िट, रिकरिंग डिपॉज़िट, रिवर्स मोर्टगेज डिपॉज़िट, आदि

निवेश: म्यूचुअल फंड, फिक्स्ड डिपॉज़िट, नवरत्न फंड, आदि

Also Read: Stock Market: 3 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में लौटी हरियाली, सेंसेक्स 461 के पार, मेटल-ऑटो शेयर हुए फर्राटा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें