भारतीय स्टेट बैंक अपने किसान ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर लेकर आया है, जिसके अनुसार एसबीआई के किसान ग्राहक किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा घर बैठे कर सकते हैं. बैंक के इस ऑफर के बाद किसानों को क्रेडिट कार्ड की समीक्षा के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी. एसबीआई ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है.
एसबीआई ने ट्वीट किया है- किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा घर बैठे करें. आप अपने किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा घर बैठे योनो के जरिये आनलाइन कर सकेंगे.
KCC Review from the comfort of your place.
SBI farmer customers can now apply for KCC review without visiting the branch. Download #YONOSBI app now: https://t.co/wWHot51u7y#SBI #StateBankOfIndia #YONOKrishi #Farmers pic.twitter.com/6iyu6J2yzI— State Bank of India (@TheOfficialSBI) August 4, 2021
-
सबसे पहले किसान ग्राहकों को अपने फोन में एसबीआई योनी एप डाउनलोड करना होगा.
-
फिर किसानों को लॉग इन करना होगा
-
उसके बाद योनो कृषि पर जायें
-
फिर खाता को सलेक्ट करें
-
उसके बाद किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा पर जायें
-
और फिर आवेदन करें
किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा किसानों को कृषि कार्य सुगम बनाने के लिए दी गयी है. जिसके जरिये किसान ऋण लेकर सहजता से बीज, उर्वरक, कीटनाशक आदि खरीद सकें. उन्हें सीमा के अंदर कैश की निकासी की सुविधा भी प्रदान की गयी है.
-
– आवेदन पत्र
-
-पहचान पत्र जैसे वोटर आईडी, पैन कार्ड, आधार कार्ड इत्यादि
-
-आवेदक की तसवीर
-
-एक शपथपत्र जिसमें यह बताया गया हो कि किसान पर किसी बैंक का कोई लोन नहीं है.
Posted By : Rajneesh Anand
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.