14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SBI Interest Rates Hiked: भारतीय स्टेट बैंक ने लोन और जमा दोनों पर बढ़ायी ब्याज दरें

SBI Interest Rates Hiked: भारतीय स्टेट बैंक ने जमा और ऋण दोनों पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. हाल ही में देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने लोन पर ब्याज दरों में वृद्धि की थी. यहां पढ़ें, अब एसबीआई से लोन लेना कितना महंगा हुआ और जमा पर किस दर से ब्याज मिलेगा.

SBI Interest Rates Hiked: देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने जमा और कर्ज पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के पिछले सप्ताह नीतिगत रेपो रेट (Rapo Rate) में वृद्धि के बाद एसबीआई ने यह कदम उठाया है. एसबीआई ने चुनिंदा परिपक्वता अवधि की दो करोड़ रुपये से कम की मियादी जमा पर ब्याज दरों (Interest Rate Hiked) में 0.20 प्रतिशत की वृद्धि की है.

संशोधित ब्याज दरें 14 जून से प्रभावी

एसबीआई (SBI) की वेबसाइट पर डाली गयी सूचना के अनुसार, दो करोड़ रुपये से कम की खुदरा घरेलू मियादी जमा पर संशोधित ब्याज दर 14 जून, 2022 से प्रभावी होगी. वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार, 211 दिन से लेकर एक साल से कम अवधि के लिए जमा पर ब्याज दर 4.60 प्रतिशत होगी, जो अभी 4.40 प्रतिशत है.

Also Read: SBI ने दी ग्राहकों को सौगात, लोन की ब्याज दरों मेें वृद्धि के बाद अब एफडी पर बढ़ाया इंटरेस्ट
वरिष्ठ नागरिकों को अब 5.80 फीसदी मिलेगा ब्याज

वरिष्ठ नागरिकों को 5.10 प्रतिशत ब्याज मिलेगा, जो अभी 4.90 प्रतिशत है. इसी प्रकार, एक साल से लेकर दो साल से कम अवधि की जमाओं पर ग्राहकों को 5.30 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. इसमें 0.20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 5.80 प्रतिशत ब्याज मिलेगा.

तीन साल से कम की जमा पर ब्याज दर में 0.15 फीसदी की वृद्धि

इसके अलावा एसबीआई ने दो वर्ष से लेकर तीन साल से कम की जमा पर ब्याज दर को 5.20 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.35 प्रतिशत कर दिया है. इसमें वरिष्ठ नागरिकों को 5.85 प्रतिशत ब्याज मिलेगा, जो पहले 5.70 प्रतिशत था.

Also Read: SBI को कोर्ट की फटकार: 31 पैसे ड्यूज रहने पर किसान को नहीं दिया एनओसी, जज साहब ने कहा – यह तो हद ही हो गई
ऋण दर को बढ़ाकर 7.15 प्रतिशत किया

वहीं, बैंक ने दो करोड़ रुपये और उससे अधिक की घरेलू थोक सावधि जमा पर ब्याज दर में 0.75 प्रतिशत तक की वृद्धि की है. सार्वजानिक क्षेत्र के बैंक ने रेपो रेट से जुड़ी ऋण दर (आरएलएलआर) को बढ़ाकर 7.15 प्रतिशत कर दिया है. यह पहले 6.65 प्रतिशत थी.

7.05 फीसदी ब्याज पर होम लोन देता है बैंक

स्टेट बैंक इस वक्त होम लोन 7.05 प्रतिशत की दर से दे रहा है. सेविंग्स अकाउंट पर बैंक 2.70 फीसदी की दर से ब्याज देता है. बैंक की ओर से 7.70 फीसदी की दर पर गोल्ड लोन दिया जाता है. एजुकेशन लोन के लिए 8.65 फीसदी ब्याज लेती है, जबकि ऑटो लोन 7.45 फीसदी की दर पर देती है. तीन साल से कम समय के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक की ओर से 5.45 फीसदी का ब्याज दिया जाता है, जबकि 5 साल से 10 साल तक की अवधि में 5.50 फीसदी ब्याज देती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें