Bank reduces interest rate on saving accounts: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा रेपो रेट में कटौती के ऐलान के बाद कई बैंकों ने बचत खाते पर मिलने वाले ब्याज क कम कर दिया. बैंकों ने भले होम लोन और ऑटो लोन सस्ते कर दिए हैं. लेकिन ज्यादातर बड़े बैंक अब आपके बचत खाते में सेंध लगा रहा हैं. आपके बचत खाते में मिलने वाले ब्याज दर को कम दर दिया गया है. कई बैंक तो अपने निम्नतम ब्याज दर पर आ चुके हैं.
कोरोना संकट के इस दौर में आरबीआई ने देश की इकोनॉमी को बुस्ट करने के लिए रेपो रेट 4 फीसदी और रिवर्स रेपो रेट 3.35 कर दिया. आरबीआई ने रेपो रेट में तब भी कटौती की थी जब देश में लॉकडाउन की शुरुआत हुई थी.
बैकों ने क्यों घटाया ब्याज: मनीकंट्रोल ने लिखा है कि बैकों ने बचत खातों पर ब्याज दर इसलिए घटाया क्योंकि लोग बैंकों में पैसे कम रखें और खर्च करें. दूसरा कारण ये कि पर्याप्त नकदी की स्थिति के बीच नए कर्ज की मांग कम होने की वजह से बैंक जमा पर ब्याज दरों में कटौती कर रहे हैं.यहां पढ़ें उन बैकों का नाम जहां सेविंग अकाउंट पर ब्याज में कटौती की गयी है
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने बचत बैंक खातें पर वार्षिक ब्याज दर 0.05 प्रतिशत घटाकर 2.70 प्रतिशत कर दी है. बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार संशोधित ब्याज दरें 31 मई से लागू हो गई हैं. बचत बैंक खाते के लिए बैंक के दो स्लैब एक लाख रुपये तक और एक लाख रुपये से अधिक है.
निजी सेक्टर के बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने शेयर बाजारों को दी अपनी निमायकीय सूचना में कहा है कि उसने 50 लाख रुपये से कम की सभी जमाओं पर ब्याज दर को 0.25 प्रतिशत घटाकर 3.25 से 3 प्रतिशत कर दिया है. 50 लाख रुपये या उससे अधिक की जमा पर ब्याज दर को 3.75 से घटाकर 3.50 प्रतिशत किया गया है. बैक ने कहा है कि बचत खाते पर नई ब्याज दरें चार जून से लागू होंगी.
निजी सेक्टर के बैंक एक्सिस बैंक ने एक जून से ब्याज दर में 25 बेसीस प्वाइंट की कटौती की है. 50 लाख रुपये से कम की सभी जमाओं पर अपनी निम्नतम स्तर 3.5 फीसदी कर दी है. 50 लाख रुपये से ज्यादा की जमा पर ब्याज दर अभी भी 3.5 ही है.
निजी सेक्टर के बैंक कोटक महिंद्ना ने 25 मई को एक बयान में कहा कि अब एक लाख रुपये से ज्यादा के दैनिक जमा पर ब्याज 4 फीसदी मिलेगा जो पहले 4.50 फीसदी था. उससे कम जमा पर ब्याज 3.50 फीसदी होगा. कोटक महिंद्रा बैंक अपने सेविंग अकाउंट पर ज्यादा ब्याज देने के लिए जाने जाते हैं.
दो सरकारी बैंकों ने अपने कर्ज की ब्याज दरों में कमी का ऐलान किया है. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपने रेपो आधारित कर्ज की दरों में कटौती की है. यूनियन बैंक ने एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट में 0.40 प्रतिशत की कटौती की है. इस कटौती के बाद नई दर 6.80 प्रतिशत हो गई है. ये नई दरें सोमवार से लागू हो गई हैं. वहीं पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने आरएलएलआर में 0.40 प्रतिशत की कटौती की है. इसकी वजह से कर्जदारों के ब्याज की दर 7.05 प्रतिशत से घटकर 6.65 प्रतिशत पर आ गई है.
Posted By: utpal kant
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.