चार लाख से अधिक एमएसएमई को कर्ज की मंजूरी
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू लॉकडाउन से प्रभावित एमएसएमई क्षेत्र की चार लाख से अधिक इकाइयों को आपातकालीन ऋण गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) के तहत कर्ज की मंजूरी दी है .
नयी दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू लॉकडाउन से प्रभावित एमएसएमई क्षेत्र की चार लाख से अधिक इकाइयों को आपातकालीन ऋण गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) के तहत कर्ज की मंजूरी दी है .
Also Read: अडाणी ग्रीन एनर्जी को 2,500 करोड़ रुपये जुटाने को शेयरधारकों की मंजूरी
अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई दिवस के अवसर पर एसबीआई के प्रबंध निदेशक सी एस शेट्टी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए एमएसएमई ग्राहकों और कर्मचारियों को संबोधित किया. एसबीआई ने एक बयान में कहा कि इस दौरान ग्राहकों के बीच जागरूकता बढ़ाने और उन्हें अपने व्यवसाय के लिए सही उत्पाद चुनने में मदद के लिए एसएमई उत्पादों के बारे में जानकारी दी गई.
एक वरिष्ठ बैंक अधिकारी ने कहा कि देश भर में बैंक ने चार लाख से अधिक ग्राहकों को ऋण गारंटी योजना तहत कर्ज देने की स्वीकृति दी है. इस योजना के तहत अब तक करीब 20,000 करोड़ रुपये योग्य एमएसएमई ग्राहकों देने की मंजूरी दी जा चुकी है.
Posted By – Pankaj Kumar pathak
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.