Doorstep Banking Service : देशभर में कोरोना के खतरे से भले ही बड़ी राहत मिल गई हो, लेकिन अभी भी लोग सावधानी बरत रहे रहे हैं. ऐसे में देश के कई बड़े बैंकों ने ग्राहकों को होम डिलिवरी की सुविधा दी है. इसके अलावा, ग्राहक घर बैठे भी कई सुविधा का लाभ ले सकते हैं. आइए जानते हैं कौन कौन सा बैंक इस तरह की सुविधा प्रदान कर रही है.
देशभर में घर बैठे सुविधा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, यूको बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र दे रही है. हालांकि सभी बैंकों का सुविधा का तरीका और नियम अलग अलग है.
ये सुविधा मिलेगी- बैंकों द्वारा गैर वित्तीय की श्रेणी चेक क्लियरिंग, नई चेक बुक, स्थायी निर्देश अनुरोध, आईटी/गर्वनमेंट/जीएसटी चालान चेक के साथ, डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र की सुविधा घर बैठे दी जा रही है. इसके अलावा, कैश पिकअप और नकद की सुविधा भी ली जा सकती है.
कैसे निकालें नकद- बैंकों द्वारा नकद निकासी की भी व्यवस्था की गई है. ग्राहक आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम और डेबिट कार्ड के जरिए नकद की निकासी भी कर सकते हैं. हालांकि इस प्रोसेस में राशि सीमित है. अधिकतम 10000 रूपये ही ग्राहक निकाल सकते हैं.
Posted By : Avinish kumar mishra
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.