आप भी उठा सकते हैं SBI Doorstep Banking का लाभ, घर बैठे निकाल, जमा, भुगतान कर पाएंगे पैसे, मुफ्त है कई सुविधाएं, जानें पूरा प्रोसेस

State Bank Of India, SBI Doorstep Banking Services, Facility, Eligibility, Charges, App Name, Number: भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को कई ऐसी सुविधाएं देता है जिनके बारे में उन्हें अभी तक जानकारी भी नहीं है. ऐसे ही एक सेवा का नाम है डोर स्टेप बैंकिंग (Door Step Banking). जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि यह सुविधा बैंक द्वारा सीधे घर पर पहुंचा कर दिया जाता है. यदि आपको आपात रूप से की नकदी की विशेष जरूरत पड़ जाती है या आप बैंक जाने में असमर्थ है व जाना नहीं चाहते हैं तो कई कार्य आप घर पर ही बैंक को बुलवाकर कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे..

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2021 8:21 AM

State Bank Of India, SBI Doorstep Banking Services, Facility, Eligibility, Charges, App Name, Number: भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को कई ऐसी सुविधाएं देता है जिनके बारे में उन्हें अभी तक जानकारी भी नहीं है. ऐसे ही एक सेवा का नाम है डोर स्टेप बैंकिंग (Door Step Banking). जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि यह सुविधा बैंक द्वारा सीधे घर पर पहुंचा कर दिया जाता है. यदि आपको आपात रूप से की नकदी की विशेष जरूरत पड़ जाती है या आप बैंक जाने में असमर्थ है व जाना नहीं चाहते हैं तो कई कार्य आप घर पर ही बैंक को बुलवाकर कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे..

दरअसल, यह डोर स्टेप बैंकिंग सुविधा कुछ मुख्य ब्रांचों में ही उपलब्ध है. इसमें आपका भी ब्रांच हो सकता है. लेकिन, इसका लाभ लेने के लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.

भारतीय स्टेट बैंक ने हाल ही में इस सुविधा से संबंधित एक ट्वीट भी किया था. जिसके अनुसार यदि इस आप घर बैठे बैंक को बुलवाकर सर्विस लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बैंक द्वारा जारी टोल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा. आप 18001037188 या 18001213721 पर कॉल करके आसानी से डोर स्टेप बैंकिंग सुविधा के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं.

आइए जानते हैं घर पहुंचा कर कौन-कौन सी सुविधाएं देता है एसबीआई

  • आपको यदि नकदी की विशेष जरूरत है और आप बैंक या एटीएम तक जाने में असमर्थ है तो घर पर बैंक को आमंत्रित कर सकते हैं.

  • इसके अलावा नकदी जमा करने, चेक देने, ड्राफ्ट की डिलीवरी, टर्म डिपॉजिट एडवाइज की डिलीवरी, लाइफ सर्टिफिकेट और केवाईसी डॉक्यूमेंट समेत अन्य सुविधाएं भी आपको घर बैठे मिल सकता है.

  • इसके लिए आपको टोल फ्री नंबर 1800111103 पर कॉल करना होगा.

  • यह एक रिक्वेस्ट प्रोसेस है जिसके बाद बैंक आपके द्वार पर कार्यकारी दिन सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आ सकता है.

  • हालांकि, इन सुविधाओं का आपको लाभ उठाना है तो आपको रजिस्ट्रेशन सीधे तौर पर होम ब्रांच पर करवाना होगा.

  • यह डोर स्टेप बैंकिंग सुविधा केवल और केवल उन्हीं ग्राहकों के लिए है जिनकी केवाईसी कंप्लीट है अर्थात जिन्होंने अपना केवाईसी डॉक्यूमेंट बैंक को सबमिट कर दिया है.

  • आपको बता दें कि आप यदि होम ब्रांच से 5 किलोमीटर के दायरे में आते हैं तो ही आप इस सुविधा के हकदार है. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर नंबर से कॉल करके रिक्वेस्ट भेजना होगा.

  • हालांकि, ज्वाइंट अकाउंट वाले ग्राहक इन सुविधाओं का लाभ बिल्कुल नहीं मिल पाएगा.

  • इसके अलावा गैर व्यक्तिगत और नाबालिक ग्राहक भी इसका लाभ नहीं उठा सकते हैं.

  • डोर स्टेप बैंकिंग में नकदी निकासी और नकदी जमा करने के लिए कुछ तय सीमा है. आप प्रतिदिन 20000 ही निकाल अथवा जमा कर सकते हैं.


इन सुविधाओं के लिए आपसे बैंक कुछ शुल्क भी लेती है. आइए जानते हैं?

  • यदि नकदी आपको जमा करना है तो 75 रुपये + जीएसटी लगेगा.

  • नगदी निकालना या भुगतान करना है तो भी 75 रुपये + जीएसटी देना होगा.

  • चेक डॉक्यूमेंट को पिकअप करने पर भी बैंक आपसे 75 रुपये + जीएसटी लेता है.

  • चेक बुक रिक्वेस्ट स्लिप को पिक करने के लिए भी एसबीआई द्वारा 75 रुपये + जीएसटी लिया जाता है.

वहीं, गैर वित्तीय सेवाओं के लिए भी बैंक के कुछ शुल्क निर्धारित किए गए. बैंक ने कुछ शुल्क निर्धारित किए हैं और कुछ मुफ्त भी है.

  • टर्म डिपॉजिट सलाह और खाते का स्टेटमेंट (सेविंग बैंक अकाउंट) का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है.

  • चालू खाते का स्टेटमेंट निकलवाना है तो 100 रुपये + जीएसटी आपको एक्सट्रा पेड करने होंगे.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version