SBI ने लगातार दूसरे माह में ग्राहकों को दिया झटका, अब बचत खाते पर यह फैसला हुआ लागू
बैंक के मुताबिक सिस्टम में लिक्विडिटी के संतुलन को कायम रखने के लिए उसने यह कदम उठाया है. इससे पहले एसबीआई ने मार्च में न्यूनतम बैलेंस मेंटेन नहीं करने पर लगने वाले सारे शुल्क को समाप्त कर दिया था
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ( SBI) ने अपने खाताधारकों के बचत खाते में जमा राशि पर ब्याज दर में 0.25 फीसद की कटौती की है. बैंक अब सेविंग अकाउंट (बचत खाते) में जमा राशि पर 2.75 फीसद की दर से ब्याज देगा. दरों में यह बदलाव 15 अप्रैल से प्रभावी हो गया है. इससे पहले 11 मार्च को बैंक ने बचत खाते पर ब्याज को घटाकर 3 फीसद कर दिया था. बैंक के मुताबिक सिस्टम में लिक्विडिटी के संतुलन को कायम रखने के लिए उसने यह कदम उठाया है.
Also Read: Gold price Today : लॉकडाउन में बरकार है सोने की चमक, बुधवार को नये शिखर पर पहुंच गयी कीमतइससे पहले एसबीआई ने मार्च में न्यूनतम बैलेंस मेंटेन नहीं करने पर लगने वाले सारे शुल्क को समाप्त कर दिया था. बैंक में 44.5 करोड़ बचत खाते हैं. एसबीआइ ने विज्ञप्ति जारी कर कहा था कि सिस्टम में पर्याप्त नकदी को देखते हुए एसबीआई ने बचत खातों पर ब्याज दर में बदलाव का फैसला किया है, जो 15 अप्रैल से प्रभावी होगा.
स्टेट बैंक ने अपने एटीएम कार्ड धारकों को बड़ी राहत देते हुए कहा है कि वो 30 जून तक एटीएम पर मुफ्त 5 ट्रांजेक्शन के बाद लगने वाले सर्विस चार्ज को 30 जून तक हटा रही है.
Good news for all ATM card holders!
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) April 15, 2020
SBI has decided to waive the ATM Service Charges levied on account of exceeding the number of free transactions, until 30th June.#SBI #Announcement #ATM #Transactions pic.twitter.com/d34sEy4Hik
एसबीआई ने सीमांत लागत आधारित ऋण ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.35% कटौती की घोषणा की है. इससे आपकी होम लोन की ईएमआई कम हो जाएगी. बैंक ने कहा कि इससे 30 वर्ष की अवधि वाले होम लोन की मासिक किश्त प्रति एक लाख रुपये कर्ज पर 24 रुपये कम हो जाएगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.