14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएसटी क्षतिपूर्ति पर केंद्र सरकार के सुझावों को राज्यों ने किया खारिज, वैकल्पिक प्रणाली तैयार करने की कही बात

केरल और पंजाब सहित सात गैर-भाजपा शासित राज्यों और संघ शासित प्रदेश पुड्डुचेरी ने सोमवार को वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) राजस्व की क्षतिपूर्ति के लिए फिलहाल राज्यों को कर्ज लेने की केंद्र सरकार की सलाह को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि इस मामले में संवैधानिक देनदारी केंद्र सरकार की बनती है. छह गैर भाजपा शासित राज्यों (पंजाब, पश्चिम बंगाल, केरल, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना) का मानना है कि जीएसटी राजस्व की कमी की भरपाई के लिए कोई वैकल्पिक प्रणाली तैयार की जानी चाहिए. राजस्थान और पुड्डेचेरी ने भी इस मामले में क्षतिपूर्ति के लिए इन राज्यों का अनुसरण करने की बात कही है.

नयी दिल्ली : केरल और पंजाब सहित सात गैर-भाजपा शासित राज्यों और संघ शासित प्रदेश पुड्डुचेरी ने सोमवार को वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) राजस्व की क्षतिपूर्ति के लिए फिलहाल राज्यों को कर्ज लेने की केंद्र सरकार की सलाह को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि इस मामले में संवैधानिक देनदारी केंद्र सरकार की बनती है. छह गैर भाजपा शासित राज्यों (पंजाब, पश्चिम बंगाल, केरल, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना) का मानना है कि जीएसटी राजस्व की कमी की भरपाई के लिए कोई वैकल्पिक प्रणाली तैयार की जानी चाहिए. राजस्थान और पुड्डेचेरी ने भी इस मामले में क्षतिपूर्ति के लिए इन राज्यों का अनुसरण करने की बात कही है.

केरल के वित्त मंत्री थामस इस्साक ने कहा कि पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और केरल के वित्त मंत्रियों ने जीएसटी क्षतिपूर्ति के केंद्र सरकार के विकल्प को खारिज करने को लेकर सहमति जतायी है. उन्होंने कहा कि इस मामले में हमारा विकल्प यह है कि यह चाहे दैवीय, मानवीय अथवा प्राकृतिक किसी भी तरह की घटना है, केंद्र सरकार को जीएसटी क्षतिपूर्ति की पूरी राशि बाजार से उठानी चाहिए और जीएसटी उपकर लगाने की अवधि का और विस्तार करके उस राशि को खुद लौटाना चाहिए.

वहीं, पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र भेजकर केंद्र सरकार द्वारा सुझाये गये विकल्पों पर पूरी स्पष्टता की मांग की है और इस मुद्दे पर तुरंत जीएसटी परिषद की बैठक बुलाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पंजाब इस परेशान करने वाली समस्या का समाधान ढूंढने के लिए मदद करने को तैयार है, लेकिन जो विकल्प दिये गये हैं वर्तमान में राज्य उसमें खुद को झोंकने में असमर्थ है.

वहीं केरल के वित्त मंत्री ने कहा कि बहुत हो चुका है. अब राज्यों के और अधिकारों की कुर्बानी नहीं दी जाएगी. जीएसटी क्षतिपूर्ति हमारा संवैधानिक अधिकार है. चालू वित्त वर्ष के दौरान वस्तु एवं सेवाकर प्राप्ति में 2.35 लाख करोड़ रुपये की कमी को पूरा करने को लेकर केंद्र और विपक्ष शासित राज्य एक दूसरे के आमने सामने हैं. केन्द्र का अनुमान है कि इसमें से 97,000 करोड़ रुपये की राशि ही जीएसटी क्रियान्वयन की वजह से कम हुई है, जबकि शेष 1.38 लाख करोड़ रुपये की कम प्राप्ति का कारण कोविड-19 महामारी है.

Also Read: देश की आर्थिक संकट में सिर्फ खेती किसानी ने दिखायी मैजिक, बाकी 8 कोर सेक्टर ने कोरोना काल में तोड़ा दम

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें