‍Budget 2024: अंतरिम बजट से इस्पात जगत को बड़ी उम्मीद,जिंदल स्टील के एमडी अभ्युदय जिंदल ने सरकार से कही ये बात

‍Budget 2024: बजट से आमलोगों के साथ-साथ उद्योगपतियों को भी काफी उम्मीद है. स्टील इंडस्ट्री जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल ने भी बजट को लेकर अपनी राय रखी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2024 1:49 PM

‍Budget 2024: केंद्र सरकार के द्वारा इस कार्यकाल का आखिरी वित्त बजट एक फरवरी को पेश किया जाना है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण छठी बार बजट पेश करेंगी. इस बजट में अगले सरकार के शपथ ग्रहण तक के खर्च का लेखा जोखा होगा. इसे अंतरिम बजट कहा जाता है. इसके बाद, फिर पूर्ण बजट आएगा. इस बजट से आमलोगों के साथ-साथ उद्योगपतियों को भी काफी उम्मीद है. स्टील इंडस्ट्री जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (JSL) के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल (Abhyuday Jindal) ने भी आम बजट को लेकर अपनी राय रखी है. उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि आगामी बजट में कच्चे माल पर आयात शुल्क को हटाया जाना चाहिए. अभ्युदय जिंदल ने कहा कि इस उपाय से घरेलू कंपनियों को भी समान अवसर उपलब्ध हो सकेंगे. उन्होंने कहा कि घरेलू उद्योग चीन और वियतनाम जैसे चुनिंदा देशों से आयातित सस्ते और खराब गुणवत्ता वाले स्टेनलेस स्टील उत्पादों से प्रभावित हो रहा है. ऐसे में उन्होंने आयात पर मूल सीमा शुल्क (बीसीडी) लगाने का सुझाव दिया है.

Also Read: Budget 2024: इनकम टैक्स में बड़े काम की है धारा 80C, क्या इसमें सरकार बढ़ा सकती है छूट की राशि

MSME पर पड़ रहा गंभीर दबाव

अभ्युदय जिंदल ने कहा कि स्टेनलेस स्टील उद्योग की एक लंबे समय से चली आ रही जरूरत कुछ ऐसे कच्चे माल की है, जो देश में नहीं हैं. इनमें फेरो निकेल और फेरो मोलिब्डेनम शामिल हैं. फिलहाल फेरो निकेल पर 2.5 प्रतिशत और फेरो मोलिब्डेनम पर पांच प्रतिशत आयात शुल्क लगता है. अपनी बजट अपेक्षाओं पर जेएसएल के प्रबंध निदेशक ने कहा कि चीन, वियतनाम और कुछ उन देशों से इन उत्पादों की डंपिंग हो रही है, जिनके साथ भारत का मुक्त व्यापार समझौता (FTA) है. उन्होंने कहा कि इससे सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों (MSME) पर गंभीर दबाव पड़ रहा है. यह स्टेनलेस स्टील उद्योग को आत्मनिर्भर बनने से भी रोक रहा है. उन्होंने कहा कि व्यापार उपचार महानिदेशालय (DGTR) द्वारा एक जांच की गई थी. इसका एक रास्ता यह है कि हमें निश्चित रूप से किसी प्रकार के ‘संरक्षणवादी’ उपाय की जरूरत है. हमारा अनुरोध है कि भारत में स्टेनलेस स्टील कंपनियों को सुरक्षा देने के लिए कुछ प्रकार का शुल्क लगाया जाए.

कुछ ग्रेड के स्टेनलेस स्टील पर लगे 19 प्रतिशत कर

जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (JSW) के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल ने कहा कि डीजीटीआर ने भारतीय बाजार में डंप होने वाले कुछ ग्रेड के स्टेनलेस स्टील पर 19 प्रतिशत तक शुल्क लगाने की भी सिफारिश की है. डीजीटीआर – वाणिज्य मंत्रालय की जांच इकाई है, जो डंपिंग रोधी शुल्क, रक्षोपाय शुल्क और प्रतिपूर्ति शुल्क से संबंधित मामलों को देखता है. उन्होंने कहा कि ये शुल्क व्यापार उपचार उपाय हैं, जो विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के एक समझौते के तहत अपने सदस्य देशों को प्रदान किए जाते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले शुद्ध निकेल और स्टेनलेस स्टील कबाड़ (स्क्रैप) जैसे कुछ कच्चे माल पर आयात शुल्क (2.5 प्रतिशत) हटा दिया था.

भारत में बढ़ी स्टेनलेस स्टील की मांग

आम बजट पर अपनी राय रखते हुए अभ्युदल जिंदल ने कहा कि उद्योग जगत सरकार से अपने इस फैसले को जारी रखने का अनुरोध करता है. आयात के प्रभाव पर जिंदल ने कहा कि इससे क्षेत्र के एमएसएमई को प्रतिस्पर्धा करना काफी मुश्किल हो रहा है. अब वे या तक व्यापारी बन रहे हैं या उद्योग से पूरी तरह बाहर निकल रहे हैं. भारत में स्टेनलेस स्टील की मांग सालाना 8-9 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है. जिंदल ने कहा कि उद्योग के पास अगले 10-12 साल तक लगातार आगे बढ़ने का अवसर है. हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि संरक्षणवादी कदम नहीं उठाए जाते हैं, तो आयात इस अवसर का लाभ उठाता रहेगा.

(भाषा इनपुट के साथ)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version