14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेदांता के स्टरलाइट कॉपर ने शुरू किया मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन, पहली खेप कर दी गई रवाना

विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद तमिलनाडु की पिछली एआईएडीएमके सरकार ने 26 अप्रैल 2021 को एक बैठक में स्टरलाइट को अपने तूतीकोरिन संयंत्र में ऑक्सीजन निर्माण की इजाजत दी थी. कुछ दिन पहले वेदांता ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट का रुख कर कोरोना की दूसरी लहर में आपूर्ति के लिए ऑक्सीजन निर्माण की इच्छा जाहिर की थी.

चेन्नई : देश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की भारी किल्लत के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद वेदांता लिमिटेड की स्वामित्व वाली स्टरलाइट कॉपर ने तमिलनाडु के तूतीकोरन स्थित प्लांट से मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू कर दिया है. कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, गुरुवार को मेडिकल ऑक्सीजन की पहली खेप रवाना कर दी गई है.

बता दें कि विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद तमिलनाडु की पिछली एआईएडीएमके सरकार ने 26 अप्रैल 2021 को एक बैठक में स्टरलाइट को अपने तूतीकोरिन संयंत्र में ऑक्सीजन निर्माण की इजाजत दी थी. कुछ दिन पहले वेदांता ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट का रुख कर कोरोना की दूसरी लहर में आपूर्ति के लिए ऑक्सीजन निर्माण की इच्छा जाहिर की थी. तमिलनाडु की एआईएडीएमके सरकार ने मई 2018 में दक्षिणी जिले में स्टरलाइट के खिलाफ हिंसक विरोध-प्रदर्शनों के दौरान पुलिस की गोलीबारी में 13 प्रदर्शनकारियों के मारे जाने के बाद संयंत्र बंद कर दिया था.

कंपनी की ओर से गुरुवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि हमारे एक ऑक्सीजन संयंत्र ने 12 मई से उत्पादन शुरू कर दिया है. 4.8 टन तरल ऑक्सीजन ले जाने वाला पहला टैंकर तिरुनेलवेली-तूतीकोरन जा रहा है. कंपनी ने बताया कि शुरुआत में रोजाना दो टैंकरों के जरिए ऑक्सीजन भेजी जाएगी और आगे चलकर उत्पादन बढ़ाया जाएगा.

स्टरलाइट ने कहा कि आपूर्ति की जा रही ऑक्जीसन 98.6 फीसदी शुद्ध है और इसके उपयोग के लिए जरूरी प्रमाणपत्र हासिल कर लिए गए हैं. कंपनी के बयान में कहा गया है कि हम विशेषज्ञों के साथ काम कर रहे हैं, ताकि हमारे संयंत्र में उत्पादित ऑक्सीजन को जरूरत के मुताबिक भारत के अन्य भागों में भेजा जाए और इस संबंध में अधिकृत नोडल एजेंसियों के साथ तालमेल बैठाया जा सके.

स्टरलाइट कॉपर के सीईओ पंकज कुमार ने कहा कि मैं और मेरी टीम के सदस्य सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि हमारे संयंत्र और हमारे प्रयासों से लोगों के जीवन को बचाने में मदद मिल रही है. उन्होंने कहा कि हम इस संकट को कम करने के लिए अपने संयंत्र से ऑक्सीजन का लगातार उत्पादन सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करने का वादा करते हैं.

Also Read: भारत में सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाली कंपनी बन गई सीरम इंस्टीट्यूट, जानिए वैक्सीन बनाने का ठेका मिलने के बाद कितनी हुई कमाई

Posted by : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें