बांग्लादेश सीमा पर गतिरोध, व्यापारियों की जवाबी कार्रवाई से भारतीय व्यापारी परेशान
stirr at bangladesh border businessman stopped export from india कोलकाता : अपना सामान एक्सपोर्ट करने की अनुमति नहीं मिलने की वजह से बांग्लादेश के एक्सपोर्टर बौखला गये हैं. उन्होंने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. पहली बार बांग्लादेशी व्यापारियों ने भारत से आये सामानों को पेट्रापोल सीमा पर रोक दिया. भारतीय निर्यातक संगठनों के महासंघ (फियो) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
कोलकाता : अपना सामान एक्सपोर्ट करने की अनुमति नहीं मिलने की वजह से बांग्लादेश के एक्सपोर्टर बौखला गये हैं. उन्होंने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. पहली बार बांग्लादेशी व्यापारियों ने भारत से आये सामानों को पेट्रापोल सीमा पर रोक दिया. भारतीय निर्यातक संगठनों के महासंघ (फियो) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
अधिकारी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में पेट्रापोल सीमा से बांग्लादेश के लिए भारत से निर्यात की गयी वस्तुओं को बुधवार को पड़ोसी देश के कुछ निर्यातकों ने रोक दिया. भारत ने 7 जून को पेट्रापोल से बांग्लादेश को माल के निर्यात की अनुमति दी थी, लेकिन बांग्लादेश से माल के आयात की अनुमति नहीं दी.
फियो के पूर्वी क्षेत्र के अध्यक्ष सुशील पटवारी ने कहा कि बांग्लादेश ने बुधवार सुबह से यह कहकर आयात बंद कर दिया है कि भारत उनके द्वारा भेजे जा रहे माल को स्वीकार नहीं कर रहा है. उन्होंने बताया कि सीमा पर गतिरोध बना हुआ है.
बेनापोल क्लियरिंग एंड फॉरवर्डिंग (सीएंडएफ) एजेंट्स के एक अधिकारी ने बताया कि बांग्लादेश निर्यातक नाराज हैं, क्योंकि भारत ने पेट्रापोल से बांग्लादेश के माल के आयात की इजाजत नहीं दी है. बेनापोल सीएंडएफ एजेंट्स स्टाफ एसोसिएशन के सचिव साजिदुर रहमान ने बताया कि पेट्रापोल पर भारतीय रुख से बांग्लादेशी निर्यातक नाराज हैं. वे आंदोलन कर रहे हैं और उन्होंने सीमा पर आयात बंद कर दिया है.
उन्होंने बताया कि जो लोग भारत से आयात करते हैं, वे भारत को निर्यात भी करते हैं. उन्होंने बताया कि ऐसे में बेनापोल सीमा पर निर्यात के लिए जाने वाला सामान पड़ा हुआ है, जिससे भारी नुकसान हो रहा है.
Posted By : Mithilesh Jha
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.