Stock Market News Updates: रूस यूक्रेन के बीच गहराते युद्ध का असर भारत के शेयर बाजार में भी दिखाई दे रहा है. इस लड़ाई के कारण शेयर बाजार में आदज फिर गिरावट का रूख देखने को मिला. आज यानी बुधवार को खुलते ही शेयर बाजार में गिरावट हावी रहा. गौरतलब है कि बीते दिन अमेरिकी शेयर बाजार मेंजोरदार गिरावट आयी थी. इसका भी असर आज भारतीय शेयर बाजार में दिखाई दे रहा है.
बुधवार को सेंसेक्स खुलने के बाज 618 अंकों से ज्यादा टूटकर 55,629 पर खुला. वहीं, निफ्टी में भी गिरावट दर्ज की गई, निफ्टी में 200 अंक से ज्यादा की दिरावट दर्द की गई. निफ्टी आज 16593 पर खुला. अभी यानी 11.15 बजे सेंसेक्स में 83.77 अंकों की गिरावट है. सेंसेक्स अभी 55,346 पर हैं. जबकि, निफ्टी में 219.75 अंकों की गिरावट दर्ज की जा रही है. अभी निफ्टी 16,574 पर कारोबार कर रहा है.
गिरकर थोड़ा संभला है निफ्टी: आज बैंक निफ्टी में खुलने के साथ ही गिरावट दर्ज की गई. बैंक निफ्टी आज करीब 800 अंकों की गिरावट के साथ खुला. लेकिन बाजार में कारोबार बढ़ने के साथ साथ निफ्टी में भी थोड़ी तेजी देखी गई. निफ्टी कारोबार में थोड़ी तेजी आयी है. कारोबार कर रहे थे पर अब इसमें सुधार देखा जा रहा है. अभी निफ्टी में 219.75 अंकों के करीब गिरावट दिखा रहा है.
किन शेयरों के भाव चढ़े: निफ्टी फिफ्टी की बात करें तो कोल इंडिया के शेयर में तेजी देखी जा रही है. कोल इंडिया करीब 7 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है. वहीं टाटा स्टील के शेयर भी बढ़त में है. उसमें 5.83 फीसदी का रिटर्न है. निफ्टी बैंक की बात करें तो पीएनबी में मामूली बढ़त है. जबकि, सरकारी क्षेत्र की सबसे बड़ी बैंक एसबीआई में गिरावट है.
Posted by: Pritish Sahay
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.