Stock Market: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बाजार में एतिहासिक तेजी जारी रही. शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 395.57 अंक बढ़कर 66,985.50 पर था. जबकि, एनएसई निफ्टी 99.8 अंक चढ़कर 19,811.25 पर पहुंच गया. स्टॉक मार्केट से मंगलवार की सुबह से ही अच्छे संकेत मिलने शुरू हो गए हैं. GIFT Nifty हरे निशान के साथ खुला है. अभी ये 19800 पर ट्रेड कर रहा है. एशियाई बाजारों में इसका मिलाजुला असर देखने को मिलेगा. एक तरफ जहां जापान का निक्केई मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं, दूसरी तरफ कोरिया का कोस्पी और चीन का शंघाई मार्केट लाल निशान में हैं. इस बीच अमेरिकी बाजार में नरमी देखने को मिल रही है. भारत में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन जोरदार उछाल देखने को मिला. कल BSE सेंसेक्स 529 अंक ऊपर 66,589 पर बंद हुआ.
विदेशी कोषों की ताजा लिवाली के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने मंगलवार को शुरुआती कारोबार में नए सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ. इस दौरान बैंकिंग शेयरों में खासतौर से खरीदारी देखने को मिली. एनएसई निफ्टी 99.8 अंक चढ़कर 19,811.25 पर पहुंच गया. सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति और एशियन पेंट्स में उल्लेखनीय बढ़त हुई.
दूसरी ओर भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस और टाटा स्टील लाल निशान में थे. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 73 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.38 प्रतिशत चढ़कर 78.80 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. सेंसेक्स सोमवार को 529.03 अंक या 0.80 प्रतिशत उछलकर 66,589.93 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 146.95 अंक या 0.75 प्रतिशत बढ़कर 19,711.45 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ.
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सीमित
घरेलू शेयर बाजारों में तेजी और विदेश में अमेरिकी डॉलर की कमजोरी के चलते रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.01 पर खुला, और फिर गिरकर 82.06 के स्तर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले तीन पैसे की गिरावट दर्शाता है. रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.03 पर बंद हुआ था. इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत गिरकर 99.74 पर आ गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.31 प्रतिशत बढ़कर 78.74 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.
Also Read: Business News in Hindi Live: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ मजबूत, बढ़कर 81.98 पर पहुंचा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.