25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनिंदा शेयरों की लिवाली से बाजार बम-बम, सेंसेक्स-निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को आए अनुकूल निर्यात आंकड़ों से भी प्रभावित हुआ. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, मई में वस्तु निर्यात नौ फीसदी बढ़कर 38.13 अरब डॉलर हो गया. देश का आयात 7.7 फीसदी बढ़कर 61.91 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया.

Stock Market: चुनिंदा शेयरों की लिवाली और निर्यात के आंकड़ों से घरेलू शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार 14 जुलाई 2024 को जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 181.87 अंक या 0.24 फीसदी चढ़कर 76,992.77 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 270.4 अंक या 0.35 फीसदी चढ़कर 77,081.30 अंक पर पहुंच गया था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 66.70 अंक या 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 23,465.60 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान एक समय यह 91.5 अंक बढ़कर 23,490.40 अंक के ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ.

इन चुनिंदा कंपनियों के शेयरों में लिवाली

घरेलू शेयर बाजार के कारोबार में सेंसेक्स में सूचीबद्ध चुनिंदा कंपनियों के शेयरों में लिवाली रही. इन कंपनियों में एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स और एशियन पेंट्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी दर्ज की गई. वहीं, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, लार्सन एंड टूब्रो और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के शेयरों में गिरावट का रुख देखा गया.

निर्यात के आंकड़ों से बाजार खुशहाल

घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को आए अनुकूल निर्यात आंकड़ों से भी प्रभावित हुआ. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, मई में वस्तु निर्यात नौ फीसदी बढ़कर 38.13 अरब डॉलर हो गया. इस दौरान देश का आयात 7.7 फीसदी बढ़कर 61.91 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में गुरुवार को बिकवाल रहे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,033 करोड़ रुपये की कीमत के शेयरों की बिक्री की.

और पढ़ें: बकाया चुकाने के लिए नोकिया और एरिक्सन को शेयर देगी वोडाफोन

दूसरे बाजारों का हाल

दुनिया के दूसरे बाजारों की बात की जाए, तो एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्केई और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा. हालांकि, गुरुवार को अमेरिका का डाऊ जोंस मिले-जुले रुख के साथ बंद हुआ. यूरोपीय बाजारों में दोपहर के कारोबार तक गिरावट दर्ज की गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड वायदा 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 82.65 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

और पढ़ें: जुलाई में पूर्ण बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण, उद्योग जगत से मांगीं राय

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें