जन्माष्टमी पर जमकर थिरका शेयर बाजार, सेंसेक्स 612 अंक उछलकर हुआ बंद
Stock Market: एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई225 और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में कमजोर रुख रहा. चीन के शंघाई कंपोजिट और हांगकांग के हैंगसेंग लाभ में रहे. यूरोपीय बाजारों में लंदन का शुक्रवार 23 अगस्त 2024 को सपाट होकर बंद हुआ था. फ्रांस के सीएसी में मजबूत और जर्मनी के डीएएक्स नरम रुख रहा.
Stock Market: जन्माष्टमी के मौके पर सोमवार 26 अगस्त 2024 को घरेलू शेयर बाजार जमकर झूमा. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 611.90 या 0.75% उछलकर 81,698.11 पर बंद हुआ. इसके साथ ही, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 187.45 अंक या 0.76% की जोरदार बढ़त के साथ 25,010.60 अंक के स्तर पर पहुंच गया. सुबह के शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स ने 342.54 अंक या 0.42% की ऊंची छलांग लगाते हुए 81,428.75 अंक के स्तर और निफ्टी 96.35 अंक या 0.39% की मजबूती के साथ 24,919.50 के स्तर पर खुला था.
दिनभर के कारोबार में मजबूत बना रहा निफ्टी
एलकेपी के वरिष्ठ विश्लेषक रुपक डे ने कहा कि सोमवार को पूरे दिन के कारोबार में निफ्टी मजबूत बना रहा है. डेली चार्ट के अनुसार, लगातार दो दिनों के लाल निशान के बाद यह हरे निशान पर बना है, जो बेहतर भावना का स्पष्ट संकेत है. आज के कारोबार में निफ्टी 25,010.60 अंक के स्तर पर पहुंच गया है. अब 25,300 की ओर बढ़ने के लिए एक निर्णायक कदम की की जरूरत है. उन्होंने कहा कि 25,080 से ऊपर जाने में विफलता बाजार में बिकवाली को बढ़ावा दे सकती है, जिससे संभावित रूप से सूचकांक 24,800 की ओर वापस आ सकता है.
बीएसई में टॉप गेनर बना एचसीएल टेक्नोलॉजी का शेयर
घरेलू शेयर बाजार में सोमवार के कारोबारी सत्र में बीएसई सेंसेक्स की सूचीबद्ध कंपनियों में एचसीएल टेक्नोलॉजी का शेयर टॉप गेनर बना. कारोबार के आखिर में इसका शेयर 3.47% की जोरदार बढ़त के साथ 1720.90 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया. इसके अलावा, लाभ कमाने वाले शेयरों में नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड ट्रुबो, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, भारतीय स्टेट बैंक और आईटीसी शामिल हैं.
बीएसई सेंसेक्स के आठ शेयरों में नुकसान
बीएसई के आठ शेयर नुकसान में रहे. इनमें अदाणी पोर्ट्स, मारुति सुजुकी इंडिया, नेस्ले इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक, सनफार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंडसइंड बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता SIP का 555 फॉर्मूला, जान लेने पर हर आदमी करेगा 5 करोड़ का FIRE
जापान के निक्केई225 और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी कमजोर
एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई225 और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में कमजोर रुख रहा. चीन के शंघाई कंपोजिट और हांगकांग के हैंगसेंग लाभ में रहे. यूरोपीय बाजारों में लंदन का शुक्रवार 23 अगस्त 2024 को सपाट होकर बंद हुआ था. फ्रांस के सीएसी में मजबूत और जर्मनी के डीएएक्स नरम रुख रहा. अमेरिकी शेयर बाजारों में डाऊ जोंस, एसएंडपी500 और नैसडेक लाभ में रहे. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.60 फीसदी बढ़त के साथ 2,524.73 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.71 फीसदी की मजबूती के साथ 79.58 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
इसे भी पढ़ें: जन्माष्टमी पर ‘जय कन्हैया लाल की’ का जयकारा लगाकर उछल गया सोना, चांदी भी महंगी
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.