24.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Stock Market में 5 दिनों की गिरावट पर लगा ब्रेक, 1,293 अंक उछला सेंसेक्स

Stock Market: एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे, जबकि जापान का निक्केई नुकसान में रहा. यूरोप के बाजार सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी बाजार गुरुवार को नुकसान में रहा था.

Stock Market: वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख की वजह से कारोबारी सप्ताह के आखिर दिन शुक्रवार 26 जुलाई 2024 को घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock Market) की गिरावट पर विराम लग गया. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) में 1,293 अंक का उछाल दर्ज किया गया. बाजार की तेजी के बीच नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी 24,834 अंक के नये शिखर पर बंद हुआ. निचले स्तर पर शेयरों की लिवाली और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी प्रमुख कंपनियों के शेयरों में तेजी से बाजार रिकॉर्ड बढ़त दर्ज की गई.

भारती एयरटेल बनी टॉप गेनर

शेयर बाजार के कारोबार के आखिर में बीएसई में 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 1,292.92 अंक यानी 1.62 प्रतिशत उछलकर 81,332.72 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 1,387.38 अंक तक चढ़ गया था. निफ्टी भी 428.75 अंक यानी 1.76 प्रतिशत चढ़कर 24,834.85 अंक के नये शिखर पर बंद हुआ. सेंसेक्स में शामिल नेस्ले को छोड़कर अन्य सभी शेयर लाभ में रहे. भारती एयरटेल सबसे ज्यादा 4.51 प्रतिशत लाभ में रहा. अदाणी पोर्ट्स, सन फार्मा, टाटा स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इन्फोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील और महिंद्रा एंड महिंद्रा प्रमुख रूप से लाभ में रहे. वहीं नुकसान में रहने वाली एकमात्र कंपनी नेस्ले में 0.07 प्रतिशत की गिरावट आई.

ये भी पढ़ें: कश्मीर से कन्याकुमारी तक वन नेशन-वन गोल्ड रेट, जल्द लागू करेगी सरकार

निक्केई को छोड़ एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे, जबकि जापान का निक्केई नुकसान में रहा. यूरोप के बाजार सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी बाजार गुरुवार को नुकसान में रहा था. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 82.04 डॉलर प्रति बैरल पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 2,605.49 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की. इससे पहले के पांच कारोबारी सत्रों में बीएसई सेंसेक्स 1,303.66 अंक यानी 1.60 अंक टूट गया था. वहीं, निफ्टी 394.75 अंक यानी 1.59 नीचे आया था.

ये भी पढ़ें: Paytm Share: सरकार से एफडीआई मंजूरी मिलने पर 10% उछला पेटीएम का शेयर, अपर सर्किट पर पहुंचा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें