महंगाई में राहत से गुलजार हुआ बाजार, 204 अंक उछलकर शिखर पर पहुंचा सेंसेक्स

Stock Market: खाने-पीने की चीजों की कीमतों में मामूली गिरावट से खुदरा मुद्रास्फीति मई में घटकर 4.75 फीसदी पर आ गई. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा मुद्रास्फीति अप्रैल, 2024 में 4.83 फीसदी और मई, 2023 में 4.31 फीसदी थी.

By KumarVishwat Sen | June 13, 2024 5:48 PM

Stock Market: खुदरा महंगाई में मई महीने के दौरान थोड़ी सी राहत मिलने के बाद घरेलू शेयर बाजार गुरुवार 13 जून 2024 को गुलजार हो गया. कारोबार के अंत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 204.33 अंक या 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 76,810.90 अंक के नए शिखर पर पहुंच गया. इसके साथ ही, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 75.95 अंक या 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 23,398.90 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ.

शुरुआती कारोबार में 379.66 अंक पर खुला था सेंसेक्स

बताते चलें कि घरेलू बाजार के कारोबार की शुरुआत में गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स करीब 379.66 अंक या 0.50 फीसदी की तेज उछाल के साथ 76,986.23 पर खुला था. हालांकि, बुधवार को भी कारोबार के आखिर में सेंसेक्स 149.98 अंक चढ़कर 76,606.57 अंक पर पहुंच गया था. वहीं, एनएसई के निफ्टी ने भी शरुआती 118.00 अंकों या 0.51 की बढ़त के साथ 23,441.00 अंकों के रिकॉर्ड स्तर से अपने कारोबार की शुरुआत की. बुधवार को भी निफ्टी 58.10 अंक या 0.25 फीसदी की बढ़कर 23,322.95 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था.

महंगाई से मिली मामूली राहत

खाने-पीने की चीजों की कीमतों में मामूली गिरावट से खुदरा मुद्रास्फीति मई में घटकर 4.75 फीसदी पर आ गई. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित खुदरा मुद्रास्फीति अप्रैल, 2024 में 4.83 फीसदी और मई, 2023 में 4.31 फीसदी थी. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, मई में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति 8.69 फीसदी रही, जो अप्रैल में 8.70 फीसदी थी. कुल मुद्रास्फीति में फरवरी, 2024 से लगातार कमी आई है. यह फरवरी में 5.1 फीसदी थी और अप्रैल, 2024 में घटकर 4.8 फीसदी पर आ गई.

टॉप गेनर और लूजर शेयर

कारोबार के दौरान सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में शामिल जिन कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई, उनमें ओरैकल फिन सर्विस, चोला इन्वेस्टमेंट, डिक्सन टेक्नोलॉजी, श्रीराम फाइनांस, एचडीएफसी लाइफ, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, डिविस लैब्स, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, टाइटन कंपनी, मैक्स फाइनेंशियल, वोल्टास, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं. इसके अलावा, जिन कंपनियों के शेयरों में नरमी का रुख रहा, उनमें मैरिको, सन टीवी नेटवर्क, वोडाफोन आइडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, डाबर इंडिया, यूनाइटेड स्प्रिट्स, एक्सिस बैंक, ब्रिटेनिया, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा कम्यूनिकेशंस, जी एंटरटेनमेंट, आयशर मोटर्स, वेदांता, पावरग्रिड कॉरपोरेशन, फेडरल बैंक, आईआरसीटीसी, सेल, भारती एयरटेल, पंजाब नेशनल बैंक और केनरा बैंक आदि शामिल हैं.

और पढ़ें: कृषि क्षेत्र में नई जान फूंकेंगे शिवराज सिंह चौहान, बनाई 100 की कार्ययोजना

दूसरे बाजारों का हाल

दुनिया के दूसरे बाजारों की बात की जाए, तो एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई, चीन का शंघाई कंपोजिट और जकार्ता का जकार्ता कंपोजिट में नरमी का रुख रहा. वहीं, हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और ताइवान के ताइवान वेटेड में तेजी देखी गई. फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में किसी प्रकार की कटौती नहीं किए जाने की वजह से अमेरिका के डाऊ जोंस कमजोरी के साथ करोबार कर रहा है. वैश्विक बाजार में सोना कमजोरी के साथ 2,313.12 डॉलर प्रति औंस और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर यह 535 रुपये की गिरावट के साथ 71,435 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल कमजोर होकर 78.01 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 82.14 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर आ गया.

और पढ़ें: फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर में नहीं किया कोई बदलाव, कटौती करने में क्यों सता रहा है डर?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version